30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

संपूर्णा 27th नवंबर 2025 रिटन अपडेट: मिट्टी ने मांगी सुहाना से मदद, आकाश की बढ़ी चिंता

संपूर्णा 27th नवंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी को लेकर आकाश अब नया प्लान तैयार कर रहा होता है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत आकाश से होती है। जहां आकाश रोहित से बात करता है और कहता है मिट्टी से वो किसी भी हालत में बदला लेगा।

नशे की हालत में आकाश

आकाश नशे की हालत में रहता है। जहां रोहित उसे संभालता है और उसे पीने से मना करता है लेकिन, आकाश उसकी सुनता नहीं है। ऐसे में, आकाश को तभी पृथ्वी सत्येंद्र और मिट्टी की फोटो भेजता है और रोहित को वो आकाश दिखाता है। जहां आकाश कहता है, कि ये उसके बचपन का प्यार है। बहुत प्यार करता ब मिट्टी से। आकाश की ये बातें रोहित शांति से सुनता है।

मिट्टी ने मांगी सुहाना से मदद

नैना को लेकर मिट्टी वहां से चली जाती है और सत्येंद्र को कहती है वो वहां जाकर उसे फोन करेगी। सुहाना के पास मिट्टी आती है नैना को लेकर जहां वो नैना के लिए हॉस्पिटल बेड और सब कुछ तैयार कर देती है। मिट्टी ये देखकर हैरान हो जाती है और सुहाना से कहती है, ये सब कैसे अरेंज हुआ है ? सुहाना बताती है जिस नर्सिंग हाउस में वो काम करती है। वहां के डॉक्टर ने दिया है और कल से वो आएंगे नैना को देखने। मिट्टी को ये बहुत अच्छा लगता है और नैना को वो हिम्मत देती है कि इस जंग में वो अकेली नहीं है। ऐसे में जब नैना का हाथ भी मूव होता है और दोनों को बहुत हिम्मत मिलती है। सुहाना को नैना कुछ पैसे देती है। जहां, वो कहती है ये नैना के लिए है। कुछ जरूरत होगी तो ले लेना। वही घर से निकलने के बाद सत्येंद्र को मिट्टी फोन करती है और कहती है आज उसे शांति मिल रही है नैना को लेकर क्योंकि पहली बार नैना सेफ जगह पर है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, चिराग अपनी मां से मिलने के लिए घर से अकेले निकल जाता है। जिसके बाद आकाश परेशान हो जाता है और मिट्टी पर किडनैपिंग का केस कर देता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें