बिंदी 27th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अविराज और बिंदी एक – दूसरे के लिए इमोशनल हो जाते है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत बिंदी और अविराज से होती है। जहां अविराज और बिंदी के बीच इमोशनल मोमेंट देखने मिलता है।
अविराज हुआ इमोशनल
अविराज से बिंदी गले मिलती है। जिसके बाद अविराज के आंखों से आंसू निकल जाते है। वही अविराज को देखकर बिंदी काफी खुश होती है और कहती है क्या हुआ आपको इंजेक्शन से डर लग रहा है ? अविराज मना करता है और कहता है उसे बिंदी से डर लगता है। बिंदी अविराज के लिए खाना लेकर आती है और वो खाना उसे खिलाती है। जहां अविराज कहता है बिंदी सारा खाना लेकर आई है और मुझे खिला दी। खुद क्या खाओगी ? अविराज अपने आदमी से कहता है बिंदी के लिए खाना लेकर आने को।
काजल को हुई जेल
वकील काजल के पेपर को देखते है और काजल वो वापस जेल जाने की बात करते है। सौरभ गुस्से में रहता है और अविराज के लिए बुरा भला कहता है। वकील उसे शांत होने के लिए कहती है नहीं तो उसके साथ सही नहीं होने वाला है। वकील का फैसला सुनकर सभी लोग हैरान हो जाते है। दामिनी सौरभ को कहती है उसने ऐसा किया तो काजल के लिए बात बिगड़ेगी। दूसरी तरफ अविराज बिंदी को उसका किया हुआ वादा याद दिलाता है कि वो काजल को बाहर निकालेगा और उसके पापा से मिलवाएगा। ऐसे में बिंदी मना करती है और कहती है, उसके पापा अच्छे नहीं है। उनकी वजह से मेरी मैया की ये हालत है।
अविराज के सामने आया सच
सौरभ और दामिनी दोनों ही काजल से माफी मांगते है कि वो दोनों ही कुछ नहीं कर पाए है। ऐसे में काजल को सौरभ कहता है अविराज ने एक बार फिर से धोखा दिया है। अविराज को अच्छा नहीं लगता है कि, बिंदी उसके बारे में जाने अंजाने में ये सब बोल रही है। अविराज उसकी मां को जेल से निकलवाने के लिए तैयार होता है और तभी वहां बिंदी बताती है कि उसके मामा ने मना किया था कि यहां नहीं आना है। वही अविराज ये सुनकर बिंदी से कहता है कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए़। मामा की बात सुनी चाहिए। अविराज बिंदी से वादा करता है कि वो हर बार मिलने आएगा बिंदी से। ये सुनकर बिंदी खुश हो जाती है। बिंदी अपने बैग में टिफिन रखती है। जहां उसके बैग से चिप गिर जाता है और ये चिप अविराज देख लेता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, भैया जी पर काजल थूक फेंक देती है। जिसके बाद बिंदी को अविराज के बारे में पता चलता है। सौरभ उसे सारा सच बता देता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

