अनुपमा 27th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा और बा अब दोनों की जिंदगी से मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
प्रीकैप : अनुपमा और सभी लोग अपने घर आते हैं। जहां परी ये सारी बातों से अंजान होती है। लेकिन अपने काम को लेकर वो अनुपमा की बताती है।
अनुपमा की परेशानी
अनुपमा और कोई भी परी को सच नहीं बताता है लेकिन, बाद उसे पता चल जाता है किस तरह से अनुपम ये की ये हालत हो गई है। परी के काम के लिए अनुपमा खुश होती है और कहती ह ये सब चलता रहता है। वही शाह परिवार में सब बहुत खुश होते है क्योंकि बा ने जो क्रीम बनाई है वो सभी को पसंद आ रहीं है और जमकर उसकी ट्रेड भी हो रही है। गौतम वहां अंश के खिलाफ चाल चलने के लिए मार्केट में डब्बा चेंज करने की बात करता है जिसे मार्केट में नाम खराब हो जाए। वही माही और पूरे घर वाले क्रीम को देखकर हैरान हो जाते है। गौतम ये सारी बातें कमरे में करता है और माही वहां क्रीम लेकर आती है। जिसे गौतम फेंक देता है और उसे यूज करने से मना करता है।
परी हुई इमोशनल
जसप्रीत कहती है उसे पता करना होगा कि, ये सब किसने किया हुआ है। परी टीवी चालू करती है और बताती है ये वही एक्ट्रेस है जिसके लिए वो डिजाइन कर रही है। लेकिन टीवी पर वो परी का नहीं बल्कि अपनी बहन का नाम बताती है। जिसे देखकर सब हैरान हो जाते है। वही अनुपमा परी को संभालती है क्योंकि रो – रोकर परी का बुरा हाल हो गया होता है। ईशानी का गुस्सा फूट जाता है कि कोई ऐसे कैसे कर सकता है ? जसप्रीत कहती है किसी एक की वजह से सब नहीं हो सकते है खराब। प्रार्थना ये क्रीम लगाने का सोचती है और अपने चेहरे पर अप्लाई भी करती है। राही प्रेम से बात करती है और प्रेम कहता है काम में उसका बहुत मन लग रहा है। जहां पराग आता है और राही से प्रेम के बारे में पूछता है। राही प्रेम का बताती नहीं है लेकिन, राही के मैथ्स के प्रॉब्लम को पराग सॉल्व कर देता है। जिसे देखकर बा को ये सब सही नहीं लगता है।
लीला की मुसीबत
लीला की घर में सब तारीफ करते है और उनके काम की भी। बा का कहना है वो प्रोडक्ट कम बनाए लेकिन, अच्छा बनाएंगे। अनुपमा के लिए बा कहती है ये बिजनेस भी उसका अनुपमा की वजह से है। प्रार्थना चिल्लाना शुरू कर देती है क्योंकि क्रीम से उसे इन्फेक्शन हो गया है। ऐसे में माही को पता चलता है और वो बुरा भला कहना शुरू कर देती है। ख्याति उसे आराम करने के लिए कहती है। डॉक्टर जल्द ही आएगी। अनुपमा को बेचैनी सी होने लग जाती है और किचन में वो जाती है। जहां अनुपमा सांस लेती है और तब तक अंश और अनुपमा दोनों के घर पुलिस आती है। अनुपमा बात समझाने की कोशिश करती है लेकिन कुछ असर नहीं होता है। वही अनुपमा पुलिस स्टेशन में बैठी होती है और सारी चीजें सोच रही होती है। जसप्रीत और भारती दोनों अनुपमा की मदद करने में कोशिश करती है। वही बा को ले जाने से सब मना करते है और राही भी तब तक आ जाती है। लेकिन पुलिस वहां किसी की बात नहीं सुनती है और बा और अंश को लेकर जाती है। बा को लेकर सभी तरह – तरह की बातें बनाते है लेकिन राही सभी को चुप रहने को कहती है। राही की नजर डब्बे पर जाती है। जहां दोनों की पैकेजिंग अलग होती है और ये बात राही अंश को गले लगकर बताती है। ऐसे में दोनों को गौतम पर शक जाता है। अनुपमा को लेकर अमेरिका वाली बात भी निकलती है कि उनके ही खाने में कॉकरोच निकला था ना? अनुपमा और राही अपनी मुसीबतों से परेशान हो जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा को जेल से निकलवाने के लिए रजनी आती है और कातिल को भी लेकर आती है जिसने ये सब किया हुआ है। ऐसे में अनुपमा बा को हिम्मत देती है। दूसरी तरफ अनुपमा कहती है रजनी को मदद की कभी भी जरूरत होगी तो वो मदद करेगी। रजनी कहती है ये कर्ज वो जल्दी उतार देगी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

