30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

झल्ली 26th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट: लाली बुआ जी ने ली मिक्का की जान ? नूर आई जेल के बाहर

झल्ली 26th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां नूर काफी परेशान हो जाती है कि किस तरह वो जेल से बाहर आएगी ?

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अमृत से होती है। जहां अमृत नूर को लेकर परेशान हो जाती है।

अमृत हुई परेशान

अमृत अपने आप और नूर से लड़ रही होती है। जहां एक तरफ वो कहती है नूर के साथ जो भी हुआ है वो सब की जिम्मेदार अमृत है। लेकिन दूसरी तरफ अमृत इस बात को मनाने को तैयार नहीं है क्योंकि बच्चे को लेकर नूर उसका सारा प्लान खराब कर रही होती है। दोनों की बहस में अमृत पागल सी हो जाती है। जहां पुलिस वाले उसे देखकर पूछते है क्या वो ठीक है ? घर पर अमृत ये सारी बात अपनी मां को बताती है।

निर्वय के सामने आया सच ?

मन्नू मां काफी परेशान होती है। क्योंकि नूर ने उसे बचाकर खुद की जान खतरे में डाल दी है। निर्वय एक सपना देखने लग जाता है। जहां वो कहता है सब ठीक है। घर में नूर भी ठीक हो गई है और अडॉप्शन के पेपर भी बनवा लिए गए है। अमृत की मां उसका ख्याल रखती है लेकिन एक बार फिर अपनी मां में वो नूर की छवि देखती है और कहती है, कि नूर यहां भी आकर परेशान कर रही है। ऐसे में, नूर अमृत को बहुत चिल्लाती है और कहती है अमृत ने जो भी किया है उसके साथ सही नहीं किया है।

अमृत के सामने आया सच

अमृत डर से घर के बाहर चली जाती है और पुलिस स्टेशन में उस शख्स को बुलाया जाता है। जिसकी गाड़ी चोरी हुई थी। पुलिस और शख्स की बात अमृत सुन लेती है। जहां पता चलता है कि मन्नू मां ने गाड़ी चलाई थी। अमृत ये सुनकर नूर से ड्राइविंग के बारे में पूछती है। जहां जवाब वो गलत देती है। अमृत सोचने लग जाती है कि नूर बच जाएगी तो वो भी बच जाएगी। घर पर मन्नू मां बेहोश हो जाती है क्योंकि बार – बार उसे नूर की बातें याद आती रहती है। अमृत ग्लास का पानी उस पर डाल देती है और सबको सब बात बताती है कि किस तरह मन्नू मां ने नूर को फंसाया है। मन्नू मां कहती है मिक्का पर भी गाड़ी उन्होंने ही चलाई थी। ये सुनकर अब हैरान हो जाते है और नूर जेल से बाहर आ जाती है लेकिन नूर घर जाने से इंकार कर देती है। बिजी घर परिवार को लेकर सोचती है ये क्या हो रहा है उसके साथ ? घर में वारिस आएगा कि भी नहीं। ऐसे में लाली बुआ अपने बेटे को लेकर सोचती है और हॉस्पिटल में मिक्का की जान लेने की कोशिश करती है। ताकि परिवार की सारी प्रॉपर्टी उसके बेटे के नाम हो जाए।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, लाली बुआ मिक्का की जान लेने की कोशिश करती है। वही तभी वहां अपने भाई से मिलने के लिए नूर आ जाती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें