30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

संपूर्णा 26th नवंबर 2025 रिटन अपडेट: चिराग ने मारा अपने पापा को ? मिट्टी हुई परेशान!

संपूर्णा 26th नवंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी सत्येंद्र और नैना के लिए परेशान हो जाती है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां सत्येंद्र को लेकर वो परेशान हो जाती है।

आकाश का फूटा गुस्सा पृथ्वी पर

आकाश का प्लान जिस तरह से नैना को लेकर फ्लॉप हो जाता है। वो काफी परेशान रहता है और इस बात का गुस्सा वो पृथ्वी पर निकालता है कि एक काम भी वो सही से नहीं कर पा रहा है ? सत्येंद्र के घर में मिट्टी काफी परेशान रहती है क्योंकि नैना की हालत सही नहीं होती है और उसे सत्येंद्र की भी चिंता होती है। तभी वहां सत्येंद्र आता है और नैना के लिए मिट्टी फैसला लेने की बात सत्येंद्र से कहती है। सत्येंद्र और मिट्टी दोनों सोचते है कि कहां अब नैना को सही तरह से रखा जाए जिसे आकाश को इस चीज की भनक तक ना पड़े।

आकाश का फूटा गुस्सा चिराग पर

चिराग की दादी उसे खाना खिला रही होती है। लेकिन चिराग ने जिद्द कर रखा हुआ होता है कि वो तभी खाएगा जब मिट्टी आएगी। ये नाटक को देखकर रोहित उसे खाना देने से मना कर देता है और चिराग को मारने वाला रहता है लेकिन, कुलजीत मना करती है और कहती है us हाथ लगाना उसके लिए सही नहीं होने वाला है और देखना है तो वो देखे सकता है। स्मिता भी रोहित को धमकी देती है अगर उसे कुछ हुआ तो, एक घंटे के अंदर यहां पुलिस आ जाएगी और वो सब होगा जो अभी तक नहीं हुआ है। रोहित कुछ कहता नहीं है। लेकिन कुलजीत कहती है भले ही वो मिट्टी की मां नहीं है लेकिन घर से वो निकलवा सकती है। आकाश वहां आता है और चिराग आकाश को मिट्टी के लिए पूछता है।

मिट्टी की बढ़ी चिंता

आकाश भी चिराग पर गुस्सा करता है और कहता है मिट्टी के पास वो कभी भी नहीं जाएगा। चिराग पर हाथ उठाने से आकाश की मां उसे मना करती है और दोनों में बहस हो जाती है। जिसके बाद चिराग हाथ में रखा हुआ सामना आकाश पर फेंक देता है। ये देखकर अब हैरान हो जाते है। एम्बुलेंस आने का सब इंतजार करते है और मिट्टी फूफा जी को सत्येंद्र को समझाने के लिए कहती है क्योंकि, वो जो कर रहा है सही नहीं है। फूफा जी मिट्टी को कहते है उसका जाना सही नहीं है। सत्येंद्र सही कह रहा है। दूसरी तरफ मिट्टी सत्येंद्र को अकेले में समझाती है कि वो जो कर रही है सही कर रही है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, चिराग अपनी मां से मिलने के लिए घर से अकेले निकल जाता है। जिसके बाद आकाश परेशान हो जाता है और मिट्टी पर किडनैपिंग का केस कर देता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें