30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

मन अतिसुन्दर २५ नवंबर २०२५ रिटन अपडेट: प्रथम ने दादी और निहारिका के खिलाफ होकर राध्या का साथ निभाया।

मन अतिसुन्दर के मंगलवार के एपिसोड में निहारिका ने घरवालों से कहा कि उसे उनकी मदद करने के बदले अपने पापा के बिज़नेस से हाथ धोने का तोहफा मिला। उसने राध्या को इसके लिए खूब खरी खोटी सुनाई।

वही, निहारिका और प्रथम की दादी ने इस मौका का खूब फायदा उठाया और राध्या को अपना निशाना बनाया ताकि घरवाले उसपर भरोसा न करके निहारिका पर भरोसा करी जिससे उसकी शादी प्रथम से हो जाये।

प्रथम ने दादी से कहा कि मुद्दा यहा कुछ और है और वह दोनों बेवजह राध्या के पीछे पड़े हैं। दादी ने राध्या पर इल्ज़ाम लगाया कि उसने मात्र ५ घंटे में टोजोरी की चाबी घुमा दी जिसको उसने और उसकी सास ने सालों साल तक संभाल के रखा।

राध्या ने निहारिका और दादी दोनों से माफी मांगी कि उसने जानकरके ऐसा कुछ नहीं किया। दादी ने कहा कि एक पत्नी होने के नाते राध्या प्रथम की प्रेमिका को अपने साथ एक छत के नीचे नहीं देख सकती। उन्होंने कहा कि राध्या निहारिका से जलती है इसीलिए वह यह सब कर रही है।

प्रथम अपने कमरे से मेटल डिटेक्टर लेकर आया और वह सबसे पहले वहां गया जहां लड्डू बन रहे थे। वहीं, उसके हाथ स दादी ने वह ले लिया और जैसे ही वह राध्या के पास उसकी तलाशी लेने गयी उसका पैर कारपेट में अटका और वह जाकर गिर गयी निहारिका के पैर में और डिटेक्टर की आवाज़ आयी।

प्रथम ने निहारिका की तलाशी ली तो उसके सैंडल से डिटेक्टर की आवाज़ आयी और उन्हें चाबी मिल गयी। दादी ने फिर से राध्या पर इल्ज़ाम लगाया। निहारिका ने कहा उसने चाबी नहीं घुमाई। प्रथम ने कहा लेकिन इसमें राध्या की कोई गलती नहीं थी।

तान्या वहां आयी और अपने टॉय कार की चाबी मांगी तो उसकी माँ ने उसे जाने को कहा। जैसे वह जा रही थी उसे टेबल पर अपनी चाबी मिल गयी जिससे निहारिका को पता चला कि उसने तिजोरी के जगह टॉय कार की चाबी छुपाई।

निहारिका ने अपने कमरे में आकर सब सामान उथल पुथल कर दिया। वहीं, प्रथम की माँ ने राध्या से कहा कि उसकी इसमें कोई गलती नहीं है। फिर भी राध्या ने कहा कि वह निहारिका से माफी मांगेगी। वहीं, दादी निहारिका के कमरे में आकर उसको समझाया कि वह अपने आपको संभाले और कमरे को ठीक करे।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें