झल्ली 25th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां निर्वय को मिक्का के एक्सिडेंट का पता चलता है।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत निर्वय से होती है। जहां नूर अपने भाई को हॉस्पिटल ले जाने की बात करती है और कहती है पुलिस को उसे पुलिस स्टेशन लेकर जाईए लेकिन सबसे पहले उसके भाई को हॉस्पिटल सभी लोग परेशान हो जाते है कि किस तरह से नूर ने ये सब किया है ?
चाची जी हुई परेशान
चाची जी मिक्का को लेकर परेशान हो जाती है क्योंकि, मिक्का का फोन नहीं लग रहा होता है। दूसरी तरफ निर्वय गुस्से में होता है और चाची जी मिक्का के बारे में निर्वय को बताती है। ऐसे में, निर्वय मिक्का को लेकर परेशान होता है तब तक नूर के लिए फोन आता है कि उसका एक्सिडेंट हो गया है। अमृत को घर के नौकर उसे अपने घर लेकर जाते है। जहां अमृत की मां को कहा जाता है कि सड़क पर अमृत बेहोश हो गई हुई थी। नूर चाची जी और निर्वय पुलिस स्टेशन आते है। जहां चाची जी और निर्वय को पता चलता है नूर ने किया है एक्सिडेंट और चाची जी नूर को थप्पड़ मार देती है कि अपने भाई की जान ले ली उसने ? किस तरह की वो बहन है ? अमृत से बार – बार वो बचा रहा है। लेकिन नूर उसकी ही जान ले रही है ? निर्वय चाची जी को शांत करवाता है और कहता है नूर की गलती नहीं है। नूर ने नहीं किया है। अमृत ये सब बात सुन रही होती है।
अमृत हुई इमोशनल
नूर को जेल में डालने के बात जल्दी – जल्दी में नूर कह देती ह कि उसने कुछ नहीं किया है। निर्वय को पता चल जाता ह कि बातों ही बातों में नूर ने सच कह दिया है। अमृत ये सब बात सुनती है और सुनकर हैरान हो जाती है। जिसके बाद निर्वय नूर के लिए वकील करता है ओर उसे कहता है कि किसी भी हालत में नूर को जेल से निकलवाना है। मन्नू मां को पता चलता है नूर ने ये इल्जाम अपने सर पर ले लिया है। मन्नू और नूर की बात को अमृत सुनती है और कहती है कि ये बात किसी को पता नहीं चलनी चाहिए। अमृत को बहुत बुरा लगता है कि, नूर के साथ ये क्या हो गया है ? अमृत को नूर गले लगा लेती है कि, वो गिरफ्तार हो गई है लेकिन, उसने कुछ ऐसा नहीं किया है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नूर को जेल से बाहर लेने के लिए निर्वय अपने आदमी को भेजता है।। लेकिन नूर घर जाने से मना कर देती है। ऐसे में, मन्नू मां अपने आपको कमरे में बंद कर लेती है क्योंकि उसे लग रहा होता है बुरा।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

