बिंदी 25th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अविराज को भैया जी उसकी मां को लेकर ब्लैकमेल करता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत शुरूआत अविराज से होती है। जहां अविराज हॉस्पिटल से बाहर निकल जाता है। इस बीच उसे कोई भी रोकने की कोशिश करता है वो सुनता नहीं है। काजल को शरद सारी बातें बताता है कि किस तरह से पल्लवी ने विडियो बनाया था और उसे जान से मारने की कोशिश की थी।
काजल हुई परेशान
काजल अविराज का सच जानकर टूट जाती है और उसे समझ नहीं आता है कि वो आगे क्या करे ? सौरभ उसे कहता है कि, करना कुछ नहीं अविराज से अब दूर होना है। ऐसे में काजल का दिल टूट जाता है कि किस तरह अविराज ने उसे धोखा दिया है। भैया जी अविराज को बाहर हॉस्पिटल के देखते है और अविराज की जमकर तारीफ करते है कि किस तरह से अविराज ने उनका साथ दिया है। अविराज को भैया जी की कोई भी बात से फर्क नहीं पड़ता है और तभी भैया जी उसकी मां को सामने लेकर आ जाते हैं। जिसे देखकर भैया जी कहते है कि, मां बहुत जिद्द कर रही थी कि, तुमसे मिलना है और मेरी बात भी सुन नहीं रही थी इसलिए मुझे मजबूरन यहां लेकर आना पड़ा। काजल को लेकर अविराज की मां बुरा भला कहती है और कहती है दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है। बिंदी को सुधा घर पर खाना देती है और बेहद प्यार से देती है। जिसे देखकर सौरभ और लाड़ली के होश उड़ जाते है।
अविराज और काजल का होगा तलाक ?
बिंदी खाना लेकर आती है और अविराज को लेकर सोचती है कि क्या उसके दोस्त ने खाना खाया होगा ? टिफिन में पैक करके अविराज के पास खाना लेकर जाती है। जिसके बाद बिंदी को घर में ना देखकर सब हैरान हो जाते है। अविराज भैया जी के घर पर भैया जो कहता है अब उसे काजल को बाहर निकलवा देना चाहिए। भैया जी को समझ नहीं आता है कि, एक मुलाकात में ऐसा क्या हो गया है ? अविराज अपनी मां से भी कहता है उसने वो सजा भुगती है जो उसने की ही नहीं है। भैया जी और अविराज की मां दोनों ही अविराज को समझाने की कोशिश करते है। लेकिन अविराज समझता नहीं है। ऐसे में, भैया जी अविराज को तलाक के पेपर देते है और कहते है काजल ने भिजवाया है उसे तलाक चाहिए।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, अविराज को लेकर काजल को दामिनी कहती है कि वो भी पिघल जाएगा क्योंकि बिंदी उसके पास है। हॉस्पिटल में अविराज से बिंदी मिलने आती है और दोनों इमोशनल हो जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

