संपूर्णा 25th नवंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी और सत्येंद्र दोनों ही नैना की जान को बचाते है।
क्या कुछ होगा खास
एपिसोड की शुरुआत आकाश से होती है। जहां आकाश पृथ्वी से सिमरन के घर का पता निकलवाता है और उसे घर जाता है। वही दूसरी तरह मिट्टी और सत्येंद्र रास्ते पर बात करते है। तभी मिट्टी को पता चलता है कि उसके पास उसका फोन नहीं है और वो फोन लेने के लिए वापस जाना चाहती है। ऐसे में नैना को जान से मारने के लिए घर पर कुछ लोग आए हुए होते है डॉक्टर के भेष में।
आकाश ने डराया सिमरन को
आकाश सिमरन के घर जाता है। जहां, वो नैना के चाचा जी को साइन करने को कहता है। चाचा जी घर छोड़ने को तैयार हो जाते है लेकिन बदले में वो पैसा मांगते है। आकाश तैयार हो जाता है देने के लिए। वही सिमरन कहती है वो नहीं जाएगी। आकाश का शक गहरा हो जाता हैं कि सिमरन ने ही कुछ किया हुआ है। चाची जी सिमरन को बचा लेती है और कहती है वो चली जाएगी।
नैना के जान पर आया खतरा ?
सत्येंद्र और मिट्टी घर पर आते है जहां उन्हें बच्चे कहते है कि, आपने क्या डॉक्टर को भेजा है घर पर ? सत्येंद्र को ये बात सुनकर अजीब लगती है और अंदर नैना को बचाने के लिए फूफा जी पूरी कोशिश करते है। वही फूफा जी को सही समय पर आकर सत्येंद्र बचा लेता है और गुंडों को जमकर पीटता है। ऐसे में सत्येंद्र को हाथ पर चोट लगता है और मिट्टी उसकी चोट पर महलम लगा देती है। इस बीच ही दोनों के बीच रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, चिराग अपनी मां से मिलने के लिए घर से अकेले निकल जाता है। जिसके बाद आकाश परेशान हो जाता है और मिट्टी पर किडनैपिंग का केस कर देता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

