30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

अनुपमा  25th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट: राजा का फूटा गुस्सा, राही और माही में हुई बहस

अनुपमा  25th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा अब अपनी सहेली रजनी के साथ बीता रही है समय।

क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?

एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा डांस करती है और सरिता ताई को लेकर कहती है सभी उनसे अच्छे से बात करेंगे। क्योंकि वो अभी आएंगी यहां पर। वही रजनी वहां आती है और अनुपमा के लिए खुश होती है। रहनी आज का पूरा दिन अनुपमा के साथ बिताने आई है। जहां वो ढेर सारी बातें करना चाहती है।

राजा का फूटा गुस्सा

कोठारी परिवार में अनिल राजा से पैसे को लेकर हिसाब मांगता है। जहां वो पूछता है पैसे कहा खर्च हो रहे है ? राजा जिस तरह से बहस के रहा होता है। पराग उस पर हाथ उठा देता है लेकिन राजा कहता है उसे मारो जितना जो करना है करो। यहां सब अपना – अपना काम कर रहे है लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता हूं। राही राजा की बात को समझती है और कहती है परी की वजह से ऐसा है। दोनों साथ रहेंगे सब ठीक हो जाएगा। लेकिन नीता उसे ऐसा कुछ भी कहने से मना करते है। अनुपमा बचपन की बातों को लेकर रजनी के साथ कई हिस्सों को शेयर करती है। दोनों अपनी पुरानी यादों को याद करते है। इस दौरान रजनी अपनी शादी को लेकर इमोशनल हो जाती है क्योंकि उसकी शादी नहीं चली। वही अनुपमा भी अपने सफर को लेकर काफी कुछ बताती है उसे। रजनी से मदद के लिए अनुपमा को बार – बार चॉल वालों की बात याद आती है। गौतम पराग और वसुंधरा तीनों मुंबई के चॉल को लेकर बात करते है। पराग कहता ह ये बड़ा रिस्क ह लेकिन लेंगे जरूर। वही पराग के जाने के बाद वसुंधरा को गौतम बताता है वो चॉल किसी और का नहीं है अनुपमा का है। वसुंधरा ऐसा करने के लिए कहती है। जिसे उसका घर टूट जाए।

राही और माही की बहस

घर में बहस होने के बाद माही राही को चाय और गौतम के लिए हल्दी वाला पानी देने की बात करती है। जहां राही उसे कहती है चाय के लिए और भी कोई है और पति के लिए वो खुद भी बना सकती है लेकिन, ख्याति इस बहस को देखती है। माही और राही दोनों में बहस हो जाती है और राही को माही कहती है जलती है इसकी वजह से ये आज हो रहा है। डिग्री कम है ना इसलिए अनपढ़ भी है। ख्याति माही को तमीज से बात करने को कहती है, जहां वो कहती है घर का काम करना भी आसान नहीं है। वही वसुंधरा आती है और कहती है राही को संभाल जाने के लिए क्योंकि ये सही बात नहीं है। माही राही को चैलेंज देती है कि वो कभी भी बिजनेस नहीं चला सकती है। लेकिन राही कहती है वो कर सकती है। दुसर तरफ सरिता बात करने आती है अनुपमा और रजनी से जहां दोनों की बातचीत होता है और सरिता को लेकर घरवालों की बात रखती है। रजनी को अनुपमा भी कहती है कि उसे बचाना होगा। लेकिन रजनी कहती है वो अपनी ओर से कोशिश करेगी।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि,  अनुपमा को सेट पर बुलाया जाता है। जहां उसका खाना खा कर सब बीमार पड़ गए होते है। वही दूसरी तरफ, उसे सेट पर जेल जाने की धमकी दी जाती है। लेकिन अनुपमा कहती है वो खाना आज लेकर नहीं आई थी।

 टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें