संपूर्णा 22nd नवंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां आकाश मिट्टी को फंसाने की कोशिश करता है।
क्या कुछ होगा खास
एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां वो अपने गार्डन एरियाए बैठी होती है और इस वजह से वो अपने बेटे चिराग को याद करती है। इस बीच ही चिराग के पास उसकी दादी रहती है और रोहित कमरे में आता है। जहां वो पूछता है कि कमरे में था कौन ? कुलजीत झूठ कहती है जिसके बाद वो कहती है इस कमरे से निकल जाने को। रोहित चिराग को डरा देता है और उसे पूछता है कौन था ? रोहित टिफिन देखता है और कुलजीत कहती है उसकी डिलीवरी डेट पास में है और उसे जब पता चला कि, चिराग ने खाया नहीं तो उसने भेज दिया खाना।
आकाश का गुस्सा
आकाश से पृथ्वी बात करता है और उसे कहता है अब उसे ये सब से दूर रहना चाहिए क्योंकि, वो अब बुरी तरह फंस सकता है। आकाश कहता है वो आदत से मजबूर है इसलिए उसकी आदत जा नहीं रही है। हॉस्पिटल में सब गो बैक आकाश का टीशर्ट पहनते है। जहां वो सब इनडायरेक्टली कहते है आकाश को जाने से। ऐसे में अब पृथ्वी को एक मेल आता है। जहां वो हॉस्पिटल में फुटेज देखते है।
चिराग के लिए मिट्टी हुई परेशान
मिट्टी को गलतफहमी हो जाती है कि उसका बेटा गार्डन में है और वो उसे बहुत प्यार करने लग जाती है। बच्चे के माता – पिता आते है और कहते है उसने आगे से ऐसा किया तो मिट्टी को जेल में डाल देंगे। मिट्टी अपने घर चली आती है और वहां के पड़ोसी उसे बात करते है। मिट्टी को गुड़िया का फोन आता है और गुड़िया उसका हालचाल लेती है। ऐसे में आकाश को फुटेज से सत्येंद्र और मिट्टी के बारे में पता चलता है। जिसके बाद सत्येंद्र दोनों के कैरेक्टर को लेकर बात यूज करने की बात करता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, सत्येंद्र के घर कुछ लोग आते है नैना को दवाई देने। जहां सत्येंद्र की मारपीट हो जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

