30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

बिंदी 22nd नवंबर 2025 रिटेन अपडेट: बिंदी बचा पाएगी अविराज की जान ? भैया जी ने दी धमकी

बिंदी 22nd नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां भैया जी को अब चिंता होती है कि, किस तरह काजल उम्मीद लगा कर रखी है अविराज से।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

एपिसोड की शुरुआत अविराज और भैया जी से होती है। जहां अविराज को भैया जी धमकी देते है कि हर बार कुछ भी होता है तो उसने हमेशा दोष अविराज को दिया है। लेकिन, अविराज ने उसकी बात नहीं सुनी है लेकिन इस बार अविराज का किस्सा खत्म करने की बात भैया जी करते है। वही वो डॉक्टर को कुछ पैसे देते है और उसे कहते है कि, अविराज को अब होश में नहीं आना चाहिए।

सौरभ की चिंता

सौरभ शरद से उस बैग के बारे पूछता है और शरद कहता है अब उसे याद नहीं है किस तरह उसने बैग में रखा था ? बिंदी वहां से अपना बैग लेकर जाती है। जिसके बाद सुधा वहां अपना नाटक शुरू करती है और कहती है, परिवार की रक्षा करने के लिए। शरद के सामने सौरभ घुटने टेक देता है और कहता है ये बात उसे कोर्ट में कहनी होगी। शरद ये करने से मना करता है क्योंकि उसका भी घर परिवार है और वो ऐसा नहीं कर सकता है। जिसके बाद, सौरभ पूछता है कि सारा सच उसे कैसे पिता है ? काजल जेल में बैठे सोचती है कि वो अविराज के लिए प्रार्थना करेगी क्योंकि उसका सबुत ही उसे जेल से बाहर निकालेगा। शरद बताता है उसकी बहन ने ये सब उसके लिए ही किया था। क्योंकि वो काजल को सच बता सके।

काजल पर लगा झूठा इल्जाम

दामिनी कहती है, ये सब से बात नहीं बनने वाली है क्योंकि, अविराज का सच हमें सबसे पहले काजल के सामने लाना होगा। शरद के कहने पर भी कोर्ट सबूत मांगेगा। शरद को दामिनी ये सच काजल को बताने को कहती है। भैया जी काजल से जेल में मिलने आते है और उसे एक वीडियो दिखाते जहां वो कहते है ये काजल ही है। लेकिन वो काजल भी रहती है और ना उसका चेहरा नजर आता है। जिसके बाद काजल अविराज पर अपना विश्वास जताती है और मन ही मन भगवान से प्रार्थना करती है। ऐसे में भैया जी को समझ नहीं आया है कि, ऐसा अविराज करने क्या वाला है ? उसका जिंदा रहना सही नहीं है। डॉक्टर अविराज को इंजेक्शन लगाने की कोशिश करते है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, बिंदी और माही दोनों अविराज से मिलने आते है और वही दूसरी तरफ काजल का ब्लड रिपोर्ट भी आ गया हुआ होता है। सभी लोग अविराज को लेकर सवाल जवाब की बात करते है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें