झल्ली 21st नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां नूर के लिए निर्वय को अब लग रहा होता है बुरा।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत नूर से होती है। जहां नूर को निर्वय बुरी तरह डांट लगाता है और कहता है अब की भी फैसला नूर खुद कभी लेगी। जो भी फैसले होंगे निर्वय लेने वाला है। नूर को चिल्लाता हुआ देख उसकी मां वहां आती है और चिल्लाने की वजह पूछती है। जहां वो सब कुछ बताता है अपनी मां को और नूर को कहता है जब तक वो ना कहे तब तक वो जाएगी नहीं यहां से।
अमृत हुई इमोशनल
अमृत निर्वय का गुस्सा देखकर वॉशरूम में आती है और कहती है उसे उसका बच्चा चाहिए और कुछ भी नहीं। ऐसे में बुआ उसे नूर को लेकर भड़काती है और कहती है, नूर की वजह से ये सब हुआ है। क्योंकि वो ये सब हॉस्पिटल में हरकत करती नहीं तो आज ये सब होता नहीं। नूर अगली सुबह अपने मास्टर जी को मनाने की कोशिश करती है और उसके लिए नाश्ता लेकर आती है। जहां निर्वय ये अब करने से मना करता है। वही दूसरी तरफ अमृत नूर पर गुस्सा करती है क्योंकि नूर ने जो भी किया है कल के लिए सब खराब कर दिया है। नूर को लेकर निर्वय उसे पूछता है वो क्यों खड़ी है यहां ? जहां नूर कहती है निर्वय ने खुद ने मना किया था। दूसरी तरफ, नूर को लेकर निर्वय जाता है ड्राइविंग सिखाने। सीखने के बहाने निर्वय दोनों भगवान के दर्शन करने जाते है।
चाची ने बताया सच ?
नूर को निर्वय एक बार फिर समझाता है ये सब करने की उसे जरूरत नहीं थी क्योंकि, निर्वय अभी इस फैसले में उसके साथ नहीं है। इस बीच चाची आती है और निर्वय को सारा सच बताती है कि किस तरह से नूर ने उसे झूठ कहा है। क्योंकि सारा प्लान अमृत का है। फुटेज देखने के बाद निर्वय गुस्से में घर के लिए निकलता है ओर चाची नूर को कहती है उसने सारा सच बता दिया हुआ है। जिसके बाद नूर की चिंता बढ़ती रहती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, निर्वय अमृत को एक ट्रीटमेंट के बारे में बताता है। जहां वो कहता है एक चांस के सकते है। ऐसे में अमृत उसके गले मिलती है लेकिन निर्वय उसे दूर कर देता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

