Binddii 21st November 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां शरद सौरभ से मिलने आता है और उसे सच बताने की कोशिश करता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत बिंदी और सौरभ से होती है। जहां बिंदी और सौरभ दोनों ही, भैया जी से छिपने की कोशिश करते है और इस बीच ही वो ऐसे में रूम में छिप जाते है। जहां भैया जी आने वाले होते है। भैया जी अपने आदमियों को अविराज का सच पता लगाने के लिए कहते है और दूसरे आदमी को अविराज का सच बताने को कहते है कि फॉर्महाउस में क्या हुआ था ? काजल के साथ अविराज क्या कर रहा था ?
अविराज का वादा
भैया जी से बब्लू बात छिपाने की कोशिश करता है। वही शरद पहुंचता है सौरभ के घर। जहां वो सुधा को देखता है सौरभ से बात करने की कोशिश करता है। सुधा को लगता है, शायद शरद उसके बच्चों और उसके लिए कुछ लेकर आया हुआ है। सुधा उसे बात बताने के लिए कहती है लेकिन, शरद कहता है उसे ये बात सौरभ को ही बतानी है। भैया जी बब्लू से सच बुलाने की कोशिश करते है और कहते है काजल को उसने ही मारने की कोशिश की थी। ये बात सुनकर सौरभ वीडियो बनाने की कोशिश करता है लेकिन, तब तक उसे फोन आता है शरद का। जिसे देखकर भैया जी वही रुक जाते है और वहां ढूंढने की कोशिश करते है कि कौन है वो लोग ? को यहां छिपे हुए है ?
अविराज की जान आई खतरे से बाहर
भैया जी जब तक आते तब तक सौरभ उसे धक्का मार देता है और उस पर समान गिरा देता है। जिसके बाद बिंदी और सौरभ को वो देख नहीं पाता है। भैया जी उसका पीछा करते है लेकिन डॉक्टर अविराज की खबर उसे देने आते है कि वो अब खतरे से बाहर है। अविराज को याद आते रहता है किस तरह से उसने काजल की जान को बचाया है। वही सौरभ बिंदी को मना करता है घर पर मच भी बोलने से। ऐसे में, सुधा काजल और बिंदी के बारे में पूछती है। तब तक, सौरभ से बात करने के लिए दामिनी वहां आती है और दामिनी को सौरभ एक वीडियो के बारे में बताता है। जिसके बाद, सौरभ फोन तो देखता है लेकिन उसे कुछ वीडियो नहीं मिलता है। सौरभ को याद आता है कि, उसी वक्त किसी का फोन आया था और वीडियो रुक गया था। दोनों के बातचीत में वहां शरद आता है और वो सौरभ को कहता है कि वो पल्लवी का भाई है और इसे सच बताता है कि उसकी बहन ने एक वीडियो शूट किया था। जिसे पता चल जाता कि, काजल बेगुनाह है। शरद बताता है कि उसने वो बेहोशी की हालत में, चिप एक बैग में डाला दिया था।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, बिंदी और माही दोनों आते अविराज से मिलने रात को। वही वो देखते है कि कोई डॉक्टर उसे इंजेक्शन दे रहे होते है। दूसरी तरफ काजल को भैया जी कहते है, आभी खेल में आने वाला है मजा।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

