30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

अनुपमा  21st नवंबर 2025 रिटेन अपडेट: अनुपमा पहुंची फिल्मों के सेट पर, मिला नया काम ?

अनुपमा  21st नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा को अब नया काम मिल गया है। जिसके बाद वो अब कर रही है खाने की तैयारियां।

क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?

एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा सरिता को गलत सही का फर्क बताती है क्योंकि, अनुपमा को सरिता अपने काम शामिल करना चाहती है लेकिन अनुपमा उसे मना कर देती है और कहती है ये सब कुछ डांस रानी का है। उनके साथ होना चाहिए। वही दूसरी तरफ परी और ईशानी दोनों इस घर से जाना चाहते है और घर में ही दोनो आपस में टक्करा जाते है। अनुपमा ने दोनों का फोन ले लिया होता है।।

अनुपमा को मिला काम ?

अनुपमा को उसी वक्त जसप्रीत का फोन आता है और वो कहती है जहां से खाना आने वाला था। वहां की गाड़ी पलट गई है। अभी के लिए उसे खाना बनाना होगा। जसप्रीत के इस काम को अनुपमा मना नहीं करती है और दोनों ही वहां से चली जाती है, खाना बनाने। ऐसे में, अनुपमा सबकी मदद से खाना तैयार करती है और ईशानी परी को भी अनुपमा बाहर लेकर आती है। जिसे लोगों की मदद बीके जाए। वही इस बात पर परी और ईशानी को चिढ़ आती रहती है। दोनों आपस में बात करते हैं कि, कुछ हो जाए शायद बाहर निकल कर ? अंश जॉब से आया हुआ होता है, लेकिन उसे मिलती नहीं है क्योंकि पराग कोठारी का वो दामाद है। इस बात को लेकर बा उसे पूछती है क्या हुआ है ? लेकिन अंश नहीं कहता है कुछ भी। वही दूसरी तरफ बा कमरे में अंश को देखती है और उसके लिए परेशान हो जाती है। अंश से बात करने बा आती है और वो देखती है कि, अंश इमोशनल हो गया है। बा उसे समझाती है तभी अंश को याद आता है कि, प्रार्थना को चेक अप के लिए जाना था। माही गौतम से प्यार भरी बातें करती है। वही गौतम भी उसे झूठे वादे करता है।

फिल्मों के सेट पर अनुपमा पहुंची

अंश प्रार्थना को लेने हॉस्पिटल जाता है। गौतम प्रार्थना को लेकर घर जाने की कोशिश करता है। लेकिन तभी उसे चक्कर आता है और गौतम उसे कार में बैठा लेता है। ये देखकर अंश को अच्छा नहीं लगता है। घर से बाहर निकलते ही, परी और ईशानी अपनी मां को फोन करती है और उसे बात करने को कहती है। ईशानी पाखी को कहती है कि उसे यहां नहीं रहना है। जल्दी से आकर उसे ले जाओ। रिक्शा पकड़ कर ईशानी और परी वहां से चले जाते है। तब तक रिक्शे वाला गलत टर्न ले लेता है और परी उसे सही चलने को कहती है। ये रिक्शा वाला कोई और नहीं अनुपमा होती है। फिल्मों के सेट पर अनुपमा आती है। जिसे देखकर उसे बहुत अजीब लगता है कि तरह शूटिंग वगैरा की जाती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, गौतम मुंबई के उसी चॉल को बेचने की बात करता है। जहां अनुपमा रहती है। वही चॉल में सब वूमेन क्रिकेट टीम को सेलिब्रेट करते है और ये देखकर अनुपमा को अच्छा लगता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें