30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

झल्ली 20th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट: निर्वय ने बचाई नूर की जान ? बुआ जी की चाल हुई कामयाब!

झल्ली 20th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां नूर हॉस्पिटल में कर देती है सब कुछ खराब।

क्या कुछ होगा खास ?

एपिसोड की शुरुआत नूर से होती है। जहां नूर अमृत और बुआ जी को मना करती है कि उसे हॉस्पिटल नहीं जाना है। लेकिन, अमृत और बुआ जी उसे कहते है, वो बाहर ही खड़े है नूर को कुछ भी नहीं होने वाला है। बुआ जी अंदर ही अंदर बहुत खुश होती है क्योंकि अब जो नूर आधी पागल है वो अब पूरी पागल हो जाएगी।

निर्वय का प्लान हुआ फेल

घर में नूर और अमृत को ना देखकर निर्वय को समझ नहीं आता है कि दोनों कहां चले गए हुए है ? किचन में पानी पीने निर्वय आता है। जहां नूर के हॉस्पिटल का फाइल वो देखता है और पता लगाता है कि ये फाइल नूर की है और ये हॉस्पिटल पागल खानों का है। ये सुनकर निर्वय को अमृत पर गुस्सा आ जाता है और नूर के लिए अमृत को चिंता होती है। तब तक वो देखती है कि कमरे से नूर की आवाज आती है। जिसके लिए बुआ जी अमृत को रोकती है। निर्वय वहां हॉस्पिटल में आता है। लेकिन उसे जाने नहीं दिया जाता है। जिसके बाद वो वहां के लोगों के साथ हाथपाई करता है और फिर अंदर जाता है।

लाली बुआ की चाल

नूर अंदर से बाहर आती है। जहां उसकी हालत को देखकर बुआ जी बहुत खुश होती है लेकिन डॉक्टर कहते है उसने सब कुछ खराब कर दिया है। ट्रीटमेंट नहीं करवाने दिया उसने। नूर अंदर जाते ही देखती है कि, उसका लॉकेट गिर जाता है। जिसके बाद वो वहां से भागने की कोशिश करती है। नूर को डॉक्टर पकड़ने की कोशिश करते है। जहां वो निर्वय से टक्करा जाती है और निर्वय पूछता है वो यहां कैसे आई ? निर्वय अमृत को चिल्लाता है और बुआ जी उसके सामने नहीं जाती है। जिसके बाद दोनों की बहस को देखकर नूर सारा इल्जाम अपने पर ले लेती है और कहती है यहां आने का फैसला उसका ही था। बुआ जी भी नूर की इस बात से सहमत होती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नूर की चाची सारा सच निर्वय को बताती है। जहां अमृत को लेकर निर्वय का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें