30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

पारों संग देव 20th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट: बुआ जी ने निकाला नलिनी को घर से बाहर, फूटा अंबिका का गुस्सा ?

पारों संग देव 20th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां देव और पारो करते है एकसाथ पूजा जिसके बाद अंबिका को देखकर अच्छा नहीं लगता है।

क्या कुछ होगा खास ?

एपिसोड की शुरुआत देव और पारो से होती है। जहां बुआ जी नलिनी को सिंदूर लाने के लिए कहती है और नलिनी ठान लेती है कि वो ये सिंदूर लगाने नहीं देगी। जिसके बाद वो गिरने का नाटक करती है और देव पारो सिंदूर को पकड़ लेते है। वही पारो खुद ही लगा लेती है। बुआ जी पूछती है उसने खुद ही लगा लिया ? पारो कहती है हां क्योंकि देव जी के हाथों में भी मोच आ गई हुई है। ऐसे में नलिनी से बुआ जी सवाल करती है वो गिरी कैसे ? क्योंकि, यहां पानी भी नहीं गिरा हुआ है।

पारो ने की घर में पूजा

देव और पारो दोनों नलिनी को लेकर बात करते है कि उसे सारा सच बता देंगे तभी। वहां बुआ जी पूछती है कि किसे बताना है ? देव बात को टाल देता है। जिसके बाद बुआ जी उनकी बलाएं लेती हैं। पारो को अगले दिन बुआ जी एकादशी की आरती करने को कहती है। जिसे सुनकर पारो को अच्छा नहीं लगता है। आरती की थाल अंबिका और बुआ जी एकसाथ लेते है। जहां बुआ जी ये थाल पारो को देने के लिए कहती है। ये देखकर फूलों और रश्मि तरह – तरह की बातें करती है और पारो को याद आता है किस तरह देव की मां ने उसे थप्पड़ मारा था। पारो सबके कहने पर पूजा करती है। जिसके बाद देव पारो से कहता है उसे अब नलिनी से बात कर लेनी चाहिए।

नलिनी को पड़ा थप्पड़

पारो बाहर कमरे के रहती है। जहां नलिनी देव से बात करने जाती है और देव पर नलिनी का गुस्सा फूट जाता है किस तरह से देव ने उसे चीट किया है। देव अपनी बात को समझाने की कोशिश करता है। वही अंबिका के सामने फूलों और रश्मि दोनों पारो की तारीफ करती है। इस बीच बुआ अंबिका को सतह चलने कहती है। जहां उसे शगुन देना होता है पारो को। पारों कमरे के बाहर होती है और उसे देखकर बुआ जी सवाल जवाब करती जा। जिसे पारो समझाने की कोशिश करती है लेकिन देव के कमरे में वो चली जाती है। जहां वो देखती नलिनी ने देव को गले लगाया हुआ होता है और बुआ जी उसे देखकर थप्पड़ मार देती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, बुआ जी पारो और देव को अपने परिवार का अंश देने को कहती है। वही नलिनी को घर से बाहर निकाल देती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें