30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

Binddii 20th November 2025 रिटेन अपडेट: काजल हुई गिरफ्तार, अविराज की बिगड़ी तबियत

Binddii 20th November 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अविराज अब अपनी नाजुक हालत में रहता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

एपिसोड की शुरुआत काजल से होती है। जहां काजल को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन लेकर आते है। जिसके बाद भैया जी काजल को कहते है ऐसे कातिल को बाहर रहना नहीं चाहिए। ये देश के लिए बहुत बड़ा खतरा इसे जल्द से जल्द अंदर करो ? भैया जी काजल से पूछते है वो कैसे साबित करेगी ? अपनी बेगुनाही ? काजल कहती है समय आने पर वो कर देगी।

अविराज का वादा

काजल से मिलने दामिनी जेल में आती है। जहां काजल को जलील किया जाता है। काजल कहती है भैया जी जैसे गुंडे पर उसे विश्वास है लेकिन काजल पर नहीं ? पुलिस को भी काजल की बात सही लगती है। वही दूसरी तरफ बिंदी से सौरभ पूछता है वो कैसे जानती है अविराज को ? बिंदी कहती है कि, वो माही के जरिए मिली थी। जेल में उसने काजल और दामिनी की बात सुनी थी। जिसके बाद बिंदी को उसके पापा से मिलवाने की जिम्मेदारी अविराज ने ली हुई थी। ऐसे में सौरभ माही के बारे में पूछता है लेकिन, बिंदी जब तक कुछ कहती अविराज कि हालत खराब हो जाती है और बिंदी सौरभ का पूरा ध्यान वहां चल जाता है। काजल को अचानक खांसी आने लग जाती है। जिसके बाद उसे कहता है उसकी बिंदी की हालत खराब है और ऐसे में, काजल दामिनी को फोन करने के लिए कहती है। सौरभ कहता है बिंदी ठीक है लेकिन अविराज नहीं।

अविराज की हालत हुई खराब ?

अविराज के बारे में काजल को पता चलता है और डॉक्टर के लाख कोशिश के बाद भी अविराज होश में नहीं आता है। बिंदी ये सुनकर अविराज के पास जाती है और बात करती है। इमोशनल हो कर बिंदी के आंखों से आंसू गिर जाते है और डॉक्टर इसे जादू बताते है क्योंकि, अविराज को होश आ जाता है। जिसे के बाद सौरभ बिंदी को घर चलने के लिए कहता है लेकिन बिंदी का मन नहीं होता है। बाहर भैया जी को सौरभ देखता है और उनसे छिपने की कोशिश करता है। क्योंकि वो दिखेगा तो सही नहीं होने वाला है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, भैया जी अविराज से पूछते है, क्या वो भैया जी के खिलाफ जाकर गवाही देगा ? काजल के लिए भैया जी के घर जाकर दामिनी सबूत लेकर आती है। जिसके बाद सौरभ अपनी बहन को जेल से निकलवा सकता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें