30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

अनुपमा  20th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट: राही के डिसीजन पर मिला पराग का साथ, जसप्रीत को हुई सरिता से शिकायत

अनुपमा  20th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा अब अपने दोस्तों से मिलकर काफी खुश होती है। वही राही को मिलता है पराग का साथ।

क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?

एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा मुंबई में अपनी दोस्तों से मिलती है। वही जसप्रीत भारती उसे देखकर बहुत खुश होते है। अनुपमा सरिता ताई से भी मिलती है। जिसे देखकर वो बहुत खुश होती है और सबसे मिलने के बाद परी और ईशानी उसे कहती है, घर चलते है नहाना भी और खाना भी है। अनुपमा दोनों को अपना समान और बाल्टी उठाने को कहती है। जिसे दोनों अपना – अपना काम खुद ही करते है।

प्रेम, राही और रोमांटिक मोमेंट

प्रेम राही का एडमिशन फॉर्म भरता है। जिसके बीच राही कहती है घर में उसने अभी तक कुछ बताया भी नहीं है। ऐसे में प्रेम कहता है जल्द बता देंगे। क्योंकि, अभी किसी को कोई दिक्कत नहीं होगा। प्रेम और राही के बीच रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलता है। जिसके बाद हवा से उसका फॉर्म बाहर चला जाता है और राही बा और माही के पास रहता है। दोनों ही उस फॉर्म को लेने की कोशिश करते है। जिसके बाद बा डांट लगाती है कि, इनकी मस्ती खत्म भी हो रही है। माही कहती है होगी भी नहीं क्योंकि पढ़ी लिखी कम है ना ? प्रेम अब ये सब बात करने से मना करता है। क्योंकि अब राही पढ़ेगी। ऐसे में बा कहती पराग कोभी ये बात नहीं पता होगी ? माही कहती नहीं होगी पता। अगर होती तो पढ़ने नहीं देंगे। घर में अनुपमा आती है। जहां, घर को देखकर अनुपमा खुश होती है और ईशानी और परी भी कहती है इसे बड़ा माचिस का डिब्बा रहता है। जसप्रीत और भारती कहती है, कि अपना है इसलिए अच्छा लग रहा है। अनुपमा ये सुनकर खुश हो जाती है। वही, कहती है घर की पूजा की ? सिन्दूर लगाया ?

सरिता की दादागिरी

अनुपमा बाहर करने जाती है तब देखती है नेम प्लेट में उसका भी नाम है। ऐसे में अब इमोशनल हो जाते है और परी कहती है इसमें कौन सी बड़ी बात है ? अनुपमा बताती है कि मजाक नहीं है ये खुद कर लो तब पता चलेगा। घर के अंदर जाते ही अनुपमा रिंग लाइट देखती है और जसप्रीत बताती है वो अब जॉब नहीं कंटेंट क्रिएटर का जॉब करती है। डांस रानी भी घर में आ जाती है और अनुपमा से खुशखबरी के बारे में पूछती है क्या है वो ? वही पराग और पूरे परिवार को राही कहती है उसे पढ़ना है। बा को इस बात से ऐतराज होता है और राही बा में बहस हो जाती है लेकिन पराग इसमें राही का साथ देता है। सरिता को लेकर जसप्रीत अब बताती है कि, किस तरह का वो काम कर रही है ? इवेंट करती है पैसे लेती है लेकिन कभी भी कुछ करती नहीं है और ना बताती है। अनुपमा के सामने अब ये चिंता आ जाती है और वो, कहती है वो बताएगी यहां कही भी जाएगी तो पूरी डांस रानी के साथ।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अनुपमा फिल्म की शूटिंग के सेट पर पहुंचती है। जहां वो शूटिंग को देखकर बहुत खुश होती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें