30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

झल्ली 19th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट: नूर की जान आई खतरे में ? बिजनेस में हुआ निर्वय को नुकसान

झल्ली 19th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां नूर को लेकर अमृत हो जाती है परेशान। वही दूसरी तरफ बुआ लेना चाहती है नूर से बदला।

क्या कुछ होगा खास ?

एपिसोड की शुरुआत अमृत से होती है। जहां लाली बुआ अमृत को चिंता करने से मना करती है और कहती है, नूर के लिए ये ट्रीटमेंट अच्छा है। उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है। वही निर्वय वहां आता है और ट्रीटमेंट के बारे में पूछता है। फाइल पर अमृत समान डाल देती है और लाली बुआ कहती है चिंता हर वक्त उसे होती है। इसलिए वो सोच रही है उसे क्या करना चाहिए़ ?

बुआ जी को हुई जलन ?

बुआ जी अकेले में बैठकर नूर की बर्बादी को लेकर सोचती ह किस तरह वो नूर से बदला लेगी। वही निर्वय अमृत से माफी मांगता है उसे ऐसा नहीं करना चाहिए। निर्वय कहता ह नूर से जुड़ा हर चीज उसे पता होना चाहिए और अमृत उसके ट्रीटमेंट को लेकर सोचती है। नूर बाहर अमृत को बुलाती है और निर्वय आता है, जिसे नूर को टक्कर लग जाता है। लेकिन दोबारा टक्कर लगाने से निर्वय उसे मना करता है और उसे काम है ऐसा कहकर वो वहां से चले जाता है। नूर कमरे में होती है और निर्वय के बारे में सोचती है कही उसके साथ बुरा ना हो जाए और अमृत वहां नूर को ट्रीटमेंट के लिए बताती है। नूर ये सब में निर्वय को भी इंवॉल्व करने को कहती है, लेकिन अमृत मना कर देती है।

लाली बुआ का फैसला

नूर को ट्रीटमेंट के लिए अमृत लेकर जाती है। नूर को अमृत ब्लैकमेल करती है जिसके बाद लाली बुआ के साथ वो हॉस्पिटल जाती है और निर्वय काम के लिए बाहर। निर्वय के कार के नीचे एक लेडी आती है और वो भी पागल खाने से भागी होती है। निर्वय की गाड़ी को अमृत और लाली बुआ भी देख लेते है। जिसके बाद निर्वय को नूर की बात याद आती है और उसे पता चलता है कि, उसकी मीटिंग आज नहीं है। निर्वय को लगता है आज नुकसान हो जाएगा उसका। उसे नूर की बात मान लेनी चाहिए।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नूर के दर्द से अमृत इमोशनल हो जाती है। जहां, बुआ अमृत को कहती है थोड़ा बर्दाश्त करने को।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें