पारों संग देव 19th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
दंगल टीवी के नामी शो पारों संग देव की कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां पारो देव की पत्नी होने का फर्ज निभाती है देव के घर में।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत पारो और देव से होती है। जहां मानव देव को बुआ जी के बारे में बताता है और उसे कहता है कि, अगर उसे सच बताना है तो थोड़ा रुक कर बताए क्योंकि, बुआ जी की तबियत ठीक नहीं है। ऐसे में, बुआ जी की बात सुनकर देव घर जाने का फैसला लेता है और पारो उसका साथ देती है। वो कहती है बुआ जी अपनी जिंदगी के कुछ पलों को जी रही है और हम उसे अच्छा कर सकते है।
पारो का गृहप्रवेश
घर में तुलसी रोपण नलिनी और रश्मि करते है। लेकिन जैसे ही वो गोबर का नाम सुनते है तो करने से इंकार कर देते है। रश्मि फोन का बहाना बनाती है नलिनी कहती है वो इस घर की बहु नहीं है और वो भी अंदर चली जाती है। अंबिका फूल को बहुओं को बुलाने के लिए कहती है और कुछ काम से वो भी अंदर जाती है। तब तक देव बुआ जी की आंख बंद करता है और उन्हें सरप्राइस देता है। जिसे देखकर देव से उसकी पत्नी के बारे में बुआ जी पूछती है और बुआ जी देखती है कि, पार्वती तुलसी रोपण करती है। जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है।
पारो की टेंशन
पारो को देखकर सब खुश होते है। वही नलिनी हैरान हो जाती है। बुआ जी घर में प्रवेश की बात करती है और आरती की थाल और गृहप्रवेश करवाया जाता है। पारो देव से कहती है, ये सब इतनी जल्दी और ऐसा हो जाएगा उसे ओट नहीं था। घर में प्रवेश करते ही बुआ जी देव को मांग में सिंदूर भरने के लिए कहती है। पारो और देव को समझ नहीं आता है वो क्यों करे ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, पार्वती कमरे के बाहर होती है और बुआ जी उसे पूछती है क्या हुआ है और अंदर कमरे जाती है। जहां वो देखती है नलिनी देव से मिलती है। जिसे देखकर बुआ जी नलिनी को थप्पड़ मार देती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

