झल्ली 18th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अमृत नूर के ट्रीटमेंट के लिए तैयार हो जाती है।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत नूर और निर्वय से होती है। जहां निर्वय अपने पापा जी को याद करके इमोशनल हो जाता है और नूर से बाते करता है कि उसके पापा बहुत अच्छे इंसान थे कभी भी किसी का उन्होंने बुरा नहीं किया था।
अमृत को हुई जलन ?
अमृत उसी रास्ते से घर जा रही होती है। जिसके बाद वो निर्वय और नूर को एकसाथ देखती है। अमृत को बुआ कहती है, नूर से निर्वय का पूछा छुड़वाना चाहिए होगा नही तो घर में उसकी जगह नहीं होगी कुछ भी। ऐसे में अमृत को हुई ये बात सही लगने लग जाती है। तभी निर्वय नूर को भी रोने से मना करता है कर कहता है उसे ये सब करने की जरूरत नहीं है। दोनों ही अपने मां बाप को लेकर इमोशनल हो जाते है।
लाली बुआ का फैसला
घर पर आते ही बुआ अमृत के साइन लेती है पेपर पर नूर के ट्रीटमेंट के लिए। वही नूर आती है और पेपर उसके पास चला जाता है और वो लाकर अमृत को देती है। नूर निर्वय और अमृत की दोस्ती करवाना चाहती है जहां साथ में डांस करने के लिए नूर कहती है लेकिन निर्वय मना कर देता है। अमृत उसे सवाल जवाब करती है लेकिन निर्वय वहां से चला जाता है और अपने पापा को याद करता है कि उसके पापा कितने अच्छे थे और एक निर्वय है अपने बच्चे के लिए वो नूर को इस्तमाल कर रहा है। निर्वय को छोटी मां हिम्मत देती नजर आती है। अमृत के पास बुआ पेपर लेकर आती है लेकिन अमृत कोई सच में खोई रहती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, निर्वय को पिता चलाया है नूर का ट्रीमेंट करवाने अमृत गई है और हॉस्पिटल रूम से नूर चिल्ला रही होती है। जिसके बाद, नूर के लिए निर्वय अमृत से बहस कर जाता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

