26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

मन अतिसुन्दर १८ नवंबर २०२५ रिटन अपडेट : निहारिका और दादी ने मिलकर प्रथम के कागजात खरब किये।

मन अतिसुन्दर है के मंगलवार के एपिसोड में निहारिका को लगता है कि प्रथम उसे ऑइंटमेंट लगा रहा है पर जब वह पलटकर देखती है तब पाती है कि राध्या उसे मलहम लगा रही है। वह चिल्लाकर उसे जाने को कहती है।

निहारिका उससे पूछती है कि वह क्या लगा रही है? राध्या कहती है कि वह चंदन का लेप लगा रही है जिससे जलन तुरंत बंद हो जाती है। निहारिका उसे कहती है कि वह अपने मलहम अपने पास रखे क्योंकि उसे इस सबसे एलर्जी हो जाती है।

प्रथम राध्या से कहता है कि क्यों वह उन्हें बार बार डिस्टर्ब कर रही है? राध्या कहती है कि उसे नींद नहीं आ रही है और वह उसकी मदद करना चाहती है। प्रथम उसे चुपचाप सोने जाने को कहता है।

निहारिका अपने कमरे में आकर अपना कमरा बिखेरने लगती है तब दादी आकर उसको समझाती है कि वह दोबारा प्रथम के पास जाये और वह राध्या को संभाल लेगी। दादी राध्या के पास आकर उसे अपने कमरे में ले जाकर अपने कमरे में सब अच्छे से रखा हुआ सामान बिखेर देती है और उसे साफ करने को कहती है ताकि वह इस सब साफ सफाई में व्यस्त रहे।

मौका पाते ही निहारिका वापस प्रथम के पास जाती है और प्रथम उससे कहता है कि उसने काम पूरा कर लिया है। निहारिका उदास हो जाती है।

अगले दिन प्रथम अपने पिता जी को प्रेजेंटेशन के डाक्यूमेंट्स देता है। वह उसे राध्या को रखने को कहते हैं। दादी निहारिका से कहती है कि अगर वह यह मीटिंग अगले दिन बढ़वा ले तो क्या उन्हें नुकसान होगा? निहारिका कहती है नहीं। दादी कहती है कि तुम दोनों आज वापस से मीटिंग की तैयारी करना।

प्रथम के पापा राध्या से जब वह डाक्यूमेंट्स मांगते हैं तब राध्या कहती है कि वह स्टडी में रखे हैं। जब वह देखते हैं तो पाते हैं कि उसमें वाटर कलर्स हैं। वह जोर से चिल्लाते हैं कि यह हरकत किसने की है? प्रथम और सब आकर देखते हैं तो सबका मूड ऑफ हो जाता है।

दादी कहती है कि घर की बच्ची की कोई गलती नहीं बल्कि राध्या की गलती है। राध्या कहती है कि जब उसने यह डॉक्युमेंट्स यहां रखे थे तब यहां न बच्ची थी और न रंग। प्रथम को याद आता है कि उसने लैपटॉप में बनाया है प्रेजेंटेशन तो उसकी कॉपी उसमें होगी।

जब वह लैपटॉप चालू करने की कोशिश करता है तब वह चालू नहीं होता। दादी निहारिका से पूछती है कि हमने तो सिर्फ डॉक्युमेंट्स खराब किये थे? निहारिका कहती है कि उसने उनका बाकी का काम कर दिया था। दरअसल, यह डॉक्युमेंट्स दादी ने खराब किये थे। उनको देखकर निहारिका ने प्रथम का लैपटॉप खराब कर दिया था।

मौका पाकर निहारिका प्रथम से कहती है कि वह क्लाइंट्स को कल मीटिंग के लिए मनाती है। उसने कहा कि वह उसके साथ प्रेजेंटेशन बनाएगी। निहारिका ने राध्या से उनके स्टडी रूम में सख्त आने से इनकार कर दिया।

राध्या प्रथम से कुछ कहने ही जाती है कि प्रथम उसे सख्त मना करता है वहां आने के लिए और उसकी मदद करने के लिए। यह कहते ही जब वह पलतटा है तब उसके कुछ कागज़ात ज़मीन पर गिर जाते हैं। राध्या उन्हें वह देने जाती है कि वह निहारिका से टकरा जाती है। निहारिका उससे वह कागजात ले लेती है।

वहीं, प्रथम की माँ दादी को पूजा का चरणामृत देने आती है और कहती है कि वह राध्या को भी यह देने जा रही है। वह राध्या को चरणामृत देती है तब वह कहती है कि वह नहाने के बाद उसको ग्रहण करेगी। दादी देखती है और पीछे से आकर उसके ग्लास में पाउडर मिला देती है जिससे वह निहारिका और प्रथम के बीच न आ सके।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें