झल्ली 17th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अमृत नूर के लिए बना रही होती है नया प्लान।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत चाची जी और निर्वय से होती है। जहां निर्वय कहता है उसे नहीं लगता है अमृत कुछ भी ऐसा नूर के साथ करेगी। लेकिन चाची जी का काम रहता है सच बताने का और निर्वय को भी वो वही कहती है। ऐसे में, अब निर्वय को अमृत को लेकर परेशान हो जाता है कि कैसे बच्चा होने के बाद वो नूर को घर से निकाल सकती है ?
अमृत ने छोड़ा घर ?
अमृत को उसके पापा घर चलने के लिए कहते है। लेकिन अमृत जाने से मना करती है और कहती है ये उसका घर है और इस घर पर उसका हक है। इस बीच ही लाली बुआ और अमृत के पापा में बहस भी हो जाती है। लेकिन अमृत को लाली बुआ समझाती है और उसे उस प्लान के बारे में सोचने के लिए कहती है जो उसने किया है। ऐसे में, अमृत नूर के लिए वो फैसला करती है और हॉस्पिटल जाती है। अमृत पूरे घर में नहीं मिल रही होती है। जिसकी वजह से नूर परेशान हो रही होती है। निर्वय को वो कहती है उसका मूड खराब रहता है तो वो आइस्क्रीम खाने जाती है। तभी निर्वय को मैसेज आता है अमृत का की उसका मूड ठीक नहीं था इसलिए वो बाहर आ गई है।
लाली बुआ का फैसला
निर्वय नूर को देखता है अमृत के लिए वो प्रार्थना करती है कि सब उसके साथ भगवान अच्छा करे। ऐसे में निर्वय को समझ नहीं आता है कि, किस तरह वो नूर को ठीक करे ? अमृत लाली बुआ के कहने पर घर तो जाती है। जहां वो देखती है कि, किस तरह के पेशेंट है यहां ? अमृत को बुआ मनाती है यहां नूर को लाने के लिए। वही दूसरी तरफ, नूर को निर्वय बहुत ही अनोखे अंदाज से पहाड़ा या करवाता है। जिसे, नूर बहुत खुश हो जाती है। बुआ का ये प्लान होता है नूर के साथ। जहां उसे भरोसा होता है कि, अमृत नूर को लेकर आएगी यहां।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, लाली बुआ अमृत को समझाती है कि नूर और निर्वय को ज्यादा करीब नहीं आने देना है। तभी अमृत वहां नूर और निर्वय को साथ में देखती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

