संपूर्णा 17th नवंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां आकाश मिट्टी के साथ बदला लेने के लिए चिराग को घर लेकर आ जाता है।
क्या कुछ होगा खास
एपिसोड की शुरुआत सत्येंद्र से होती है।।जहां सत्येंद्र मिट्टी संग बिताए कुछ पलों को याद करता है। वही दूसरी तरफ चिराग़ को लेने के लिए आकाश उसके स्कूल जाता है। मिट्टी रास्ते के रहती है और वो भी चिराग से मिलने जाती है। जहां वो चिराग के लिए ड्राइंग बुक लेकर जाती है।।लेकिन रास्ते में उसकी रिक्शा खराब हो जाती है।
आकाश की चाल
आकाश चिराग के स्कूल जाता है और मिट्टी के बारे में कहता है, उसका बहुत ही बुरी तरह से एक्सिडेंट हुआ है। ऐसे में, वो हॉस्पिटल के फेंक पेपर देता है और पृथ्वी से उसकी बात करवाता है। जिसके बाद फादर भी आकाश को चिराग के पास सौंप देते है। चिराग अपने पापा से मिट्टी के बारे में पूछता है और वो कहता है, मिट्टी का आक्सिडेंट हो गया है। जहां वो उसे लेकर जा रहा है।
आकाश का बदला
रास्ते भर आकाश से चिराग मिट्टी के बारे में पूछता है और चिराग की नजर बाहर जाती है। जहां उसे पता चलता है कि उसकी मां बाहर है। मिट्टी को भी एक पल के लिए लगता है उसने चिराग को देखा है। आकाश चिराग को समझाता है और कहता है घर में सब उसे बहुत मिस कर रहे है। उसे उनके पास होना चाहिए। मिट्टी प्रिंसिपल से बात करती है। जहां उसे काले करतूत का पता चलता है। मिट्टी के लिए प्रिंसिपल भी अफसोस करते है। वही सत्येंद्र को मिट्टी ये बात बताती है जिसके बाद, सत्येंद्र चिराग को लेकर आने की बात करता है। चिराग को घर में देखते ही, सब मिट्टी के बारे में पूछते है। जहां, सभी को चिराग से दूर रहने किए आकाश कहता है। वही आकाश की मां कहती है मां भी आ जाएगी। चिराग अपने पापा को गंदा – गंदा कहता है और आकाश उसे रूम में बंद कर देता है। मिट्टी वहां आती है और आकाश मल्होत्रा को धमकी देती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, आकाश और पृथ्वी दोनों हॉस्पिटल की फुटेज से पता लगा लेते है कि, नैना सत्येंद्र के घर पर है। ऐसे में सत्येंद्र के घर कुछ लोग आते है नैना को, दवाई देने। जहां सत्येंद्र की मारपीट हो जाती है। वही दूसरी तरफ, मिट्टी यहां नैना को ना रखने का फैसला करती है और कहती है वो भी इसी चीज से गुजरी हुई है। वो मदद करेगी उसकी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

