मन्नत 16th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत और नीतू की चिंता बढ़ रही होती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत मन्नत से होती है। जहां दादी को घर में मच्छर काट रहे होते है और स्प्रे लाने के लिए कहती है इस बीच ही ऐश्वर्या को मल्ला का मैसेज आता है कि उसे पीछा करते हुए मन्नत ने देख लिया है। ऐसे में ऐश्वर्या काफी परेशान हो जाती है और विशाखा अपने प्लान के लिए ऐश्वर्या को ढूंढ रही होती है। तभी स्प्रे ऐश्वर्या की आंखों में चला जाता है। जिसके बाद, मन्नत उसकी मदद के लिए आती है और उसे अपनी आंख दिखाने को कहती है लेकिन ऐश्वर्या को डर लग रहा होता है कही वो उसका चेहरा ना देख ले। विशाखा बताती है कि ऐश्वर्या के लेंस गिर गए हुए है।
ऐश्वर्या का प्लान
नीतू वहां हल्दी लेकर आती है और मन्नत से बचने के लिए ऐश्वर्या नीतू को धक्का दे देती है जिसकी वजह से हल्दी नीचे गिर जाती है। दादी ये अपशगुन बताती है और नीतू गुस्से में आसमा को थप्पड़ मार देती है। जिसके बाद मन्नत उसे कहती है कोई गलती नहीं है उसकी। उसे नजर नहीं आ रहा था कुछ भी। नीतू आसमा को काम से निकलवाने की बात करती है। जिसकी वजह से मन्नत और नीतू की बातचीत होती है और नीतू कहती है उसका डर कोई समझ नहीं सकता है। धैर्य अपनी दादी के लिए खाना लेकर जाता है और दादी उसे ये सब करने के लिए मना करती है। धैर्य कहता है यहां मन्नत आने वाली थी लेकिन कोई काम आ गया तो वो वहां चली गई और धैर्य यहां आ गया। दादी अमन को याद करके इमोशनल हो जाती है। क्योंकि विशाखा की वजह से उसका घर टूट गया है।
विक्रांत और श्रुति की रस्म
नीतू से ऐश्वर्या किचन में जाकर माफी मांगती है और वहां मन्नत भी होती है। आसमा माफी मांगती है और मन्नत के कहने पर नीतू माफ कर देती है। आसमा को नीतू हल्दी पीसने का काम करती है और ऐश्वर्या से मिलने मल्ला आती है और उसके गालों पर निशान देखकर मल्ला पूछती है ये क्या हुआ है ? ऐश्वर्या बताती है कि, नीतू उसे निकलवाने का प्लान कर रही है बस किसी भी तरह वो निकाले ना। नीतू हल्दी अपने कमरे में लेकर आती है। वही मन्नत धैर्य से बात करने उसके कमरे में जाती है और विशाखा को लेकर कहती है कि, उसका फैसला था घर में रखने का लेकिन अब सही नहीं लग रहा है। धैर्य मन्नत को शांत करवाता है और कहता है उसके रहते ये सब कुछ नहीं होने वाला है। ऐश्वर्या रविन्द्र से दवाई मंगवाती है और विशाखा को उसे पैसे देने के लिए कहती है। जहां विशाखा पैसे देने से मना करती है। लेकिन ऐश्वर्या उसे कंगन देने को कहती है। ऐश्वर्या मन्नत को लेकर नया प्लान बना रही होती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत और विक्रांत के हल्दी की रस्म शुरू होती है। जहां मन्नत काफी खुश होती है। वही दूसरी तरफ, ऐश्वर्या चल रही है अपनी चाल।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।

