प्रीकैप: रूही नाहर को इशारा कर रही है कि वह हनुमान जी का सिंदूर घरवालों पर छिड़क दें।
शनिवार के मन सुंदर एपिसोड में रूही नाहर को याद दिलाने की कोशिश करती है कि जैसे उसने नाहर को सुकून के वशीकरण से निकाला था ठीक वैसे ही अब वह हनुमान जी के सिंदूर को घरवालों पर चिढ़कर सभी को बचा लें।
रूही ने लाल रंग लेकर अपने फोटो पर लगाया जिससे नाहर को उसका इशारा समझ आया। नाहर तुरन्त भागते हुए मंदिर में गया और हनुमान जी का सिंदूर ले आया। वह अपने घरवालों पर उसका इस्तेमाल करने ही वाला था कि उसने देखा एक एक करके सभी घरवाले उसके करीब आ रहे हैं।
यही नहीं उन सभी के हाथों में औजार है। वहीं, सुकून आती है और कहती है सब उसके वशीकरण में हैं। साथ ही साथ उसने कहा नाहर से कि वह खुद यह सिंदूर हटा दे वरना सभी अपनी जान ले लेंगे।
नाहर सभी को रोकने की कोशिश करता है। वहीं, सुकून कहती है कि वह उसे रूही से भी ज़्यादा खुश रखेगी लेकिन नाहर उसकी बात को इनकार कर देता है।
सुकून घरवालों के साथ एक खेल खेलती है जहा वह एक एक घरवालों को तीर कमान और सामने वाले के ऊपर निशाना लगाने को कहती है। उसके ही घरवाले एक दूसरे को मारने के लिए तैयार हो जाते हैं लेकिन हर बार रूही उन्हें बचा लेती है।
इसी बीच नाहर भी अपने घरवालों को बचाने में सक्षम रहता है। नाहर के घरवाले उसे सुकून से शादी करने के लिए मनाते हैं लेकिन वह उन्हें समझाने की कोशिश करता है।
नाहर कहता है कि वह उसके घरवालों को परेशान कर रही है और क्या वह इस व्यवहार से उससे शादी करेगा? वहीं, रूही घर से बाहर देखती है तो पाती है कि माता रानी की यात्रा जा रही है और वह उनसे प्रार्थना करती है।
आखिर में नाहर को उसके ही घरवाले सुकून के वशीभूत होकर वहां से ले जाकर एक कमरे में बंद कर देते हैं। वे बाहर से उसे शादी करने को कहते हैं। नाहर कहता है कि उसका यहां से निकलना बहुत ज़रूरी है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

