झल्ली 14th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां नूर के लिए सभी लोग घर में खुश होते है। वही दूसरी तरफ, निर्वय को हो रही है नूर की चिंता।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत नूर से होती है। जहां नूर घर पर आती है और चाची जी उसे पूछती है कि उसका स्कूल का दिन कैसा गया है ? जहां चाचा जी भी फोन पर रहते है और घर पर सबसे झूठ नूर कहती है। वो कहती है सभी उसके दोस्त बने और अच्छे से रहे हैं उसके साथ निर्वय कमरे में पट्टी करता है अपने चोट पर। वहां अमृत आती है लेकिन उसका ध्यान नहीं जाता है निर्वय पर और इस बात को निर्वय समझकर लेता है।
नूर का स्कूल में पहले दिन
निर्वय नूर से मिलने के लिए उसके कमरे में आता है। जहां नूर निर्वय के चोट को देखती है और कहती है, वो जल्द से जल्द पट्टी कर देती है। नूर निर्वय के लिए गाना गाती है। जिसे उसका ध्यान ना जाए चोट पर। वही दूसरी तरफ, अमृत परेशान होती है। क्योंकि, बिजी का आइडिया उसे पसंद नहीं आता है। निर्वय इमोशनल हो जाता है क्योंकि अमृत का ध्यान उस पर नहीं गया। जितना नूर को ख्याल आया हुआ है। नूर के हाथों की चोट को देखकर निर्वय उसे सच बताने के लिए कहता है। लेकिन नूर मना कर देती है। में बाहर अमृत को एक इन्विटेशन आता है। जैसी देखकर वो हैरान हो जाते है। निर्वय को भी मैसेज आता है और ये देखकर सब हैरान हो जाते हैं। बिजी का गुस्सा नूर पर फूट जाता है क्योंकि, उन्हें लगता है ये सब नूर ने किया हुआ है। तभी वहां निर्वय को फोन आता है और वो कोई और नहीं नूर की चाची जी होती है।
नूर पर फूटा बिजी का गुस्सा
चाची जी सारी बातें बताती है कि नूर भी उस घर की बहु है उसकी भी मुंह दिखाई होनी चाहिए और चाची उस चिट के बारे में भी कहती है जिसे लेकर और भी ज्यादा निर्वय को गुस्सा आ जात है। बीजी अमृत को समझाती है कल की मुंह दिखाई खराब होनी चाहिए और नूर के लिए उसे ये करना होगा। लाली बुआ, बिजी और अमृत ये प्लान करते है। वही पार्टी में जाने से बिजी अमृत को मना करती है। इस बात को अमृत नूर को समझाने की कोशिश करती है। लेकिन नूर मानती नहीं है। वही किसी भी तरह वो उसे समझाने की कोशिश करती है। नूर को चाची जी तैयार कर देती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नूर बेहद सुंदर से तैयार हुई होती है लेकिन, लाली बुआ उसे स्टैंड पर जैसे तैयार होने के लिए कहती है और लोगों के सामने बुरी तरह से गिर जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

