31 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

मंगल लक्ष्मी 13th नवंबर रिटेन अपडेट : लक्ष्मी का चला करण पर जादू ? नील ने किए गहने चोरी

मंगल लक्ष्मी 13th नवंबर रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

स्टार प्लस के सीरियल मंगल लक्ष्मी की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मंगल नील की वजह से परेशान होती है। वही, दूसरी तरफ लक्ष्मी बरखा की वजह से।

क्या कुछ होगा खास ?

एपिसोड की शुरुआत मंगल से होती है। जन्म मंगल गहने लॉकर में रख देती है और उसे ऐसा करता देख नील देख लेता है। मंगल को लगता है कोई तो है वहां लेकिन उसे नजर कोई नहीं आता है। अम्मा आती है तो मंगल गहने के बारे में बताती है कि उसने लॉकर में रख दिए हुए है। जिसकी वजह से अम्मा का गुस्सा फूट जाता है। वही दूसरी तरफ सौम्या वहां आती है और कुसुम किसी से कुछ नहीं कहती है। रात में नील इस गहने को चोरी करता है कुसुम के कमरे से। हालांकि रात में ईशाना को लगता है कोई तो कमरे में है। लेकिन कोई भी वहां उसे नजर नहीं आता है। अगली सुबह कुसुम परेशान हो जाती है और कहती है, गहने चोरी हो गए है। घरवाले भी परेशान हो जाते है और वहां नील नाटक करना शुरू करता है कि वो रात भर सोया नहीं है। अभी नींद आया तो सब नाटक शुरू कर दिए है ? नील ने गहने अपनी जैकेट में रखे हुए होते है।

नील की चाल

घर में एक बार फिर सब गहने ढूंढने की कोशिश करते है। लेकिन कही नहीं मिलता है। ईशाना कहती है, उसे रात में लगा कोई तो है लेकिन वो कुछ देख नहीं पाई। ऐसे में नील उसका मजाक बनाता है और अदित पुलिस को फोन करने की बात करता है। तब तक आगे जाकर नील जैकेट हटाता है और झुमके नीचे गिर जाते है। कुसुम पुलिस को बुलाने के लिए मना करती है और कहती है उसने रख दिए है गहने बैंक में। मंगल बैंक को लेकर सवाल जवाब करती है लेकिन, कुसुम मना करती है उसे ये सब करने के लिए और सभी को अपना काम करने वाले के लिए कहती है। कुसुम से नील उसके कमरे में माफी मांगता है और सौम्या ये बात सुन लेती है। नील कहता है उसकी मां की तबियत खराब थी जिसकी वजह से ये सब हुआ है। कुसुम इस बार उसे माफ कर देती है लेकिन आगे के लिए उसे संभल कर रहने के लिए कहती है। मंगल कपड़े धो रही होती है। तभी वहां वो नील के जेब में रेसिपिट देखती है गहने के। जिसके बाद वो नील से पूछती है ये क्या है ? मंगल की बात सुनकर सब वहां आते है और नील से जवाब मांगती है।

लक्ष्मी और करण की बहस

कार्तिक और लक्ष्मी आपस में टक्करा जाते है। जिसके बाद कार्तिक उसे जान बचाने की वजह पूछता है लेकिन लक्ष्मी कहती है उसकी जगह कोई और भी रहता तो वो यही करती। ऐसे में बरखा दोनों को करीब देखती है और लक्ष्मी को जान से मारने का प्लान बनाती है। बरखा कार्तिक को लेकर वहां से चली जाती है और आधी रात में लक्ष्मी पर बरखा चाकू से वार करती है। जिसे बचकर वो करेंट वाले रूम में जाती है। जहां, पूरे रूम में करेंट रहता है और इस करेंट से बचने के लिए लक्ष्मी लकड़े का इस्तमाल करती है। वही करण सभी को फोन करता है और लक्ष्मी के बारे में पूछता है लेकिन उसे नहीं होता है। करेंट के चक्कर में घर में पूरी लाइट चली जाती है और कार्तिक फ्यूज ठीक करने आता है। जहां बरखा उसे देखती है और लक्ष्मी में वहां से जाती है। बरखा को समझ नहीं आता है ? कि लक्ष्मी कहां से यहां आई है ? वही कमरे में करण को लक्ष्मी गला दबा कर मारने की कोशिश करती है और करण किसी भी तरह अपनी जान बचाता है।

करण ने किया लक्ष्मी को परेशान

लक्ष्मी कहती है जब उसने चाकू से वार किया रूम में करेंट लगवाए ये सब करना था तो उसने घर में क्यों रखा है ? भेज क्यों नहीं देते है ? करण कहता है ये सब उसने नहीं किया है और अगर किया होता तो वो लक्ष्मी को बता देता। दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। जिसके बीच में लक्ष्मी का चश्मा करण की वजह से टूट जाता है और करण कहता है वो कल बना कर दे देगा। अगली सुबह दादी लक्ष्मी को गिफ्ट देती है साड़ी और गहने और उसे जिद्द करती है पहनकर आने के लिए। क्योंकि, शादी में वो कुछ नहीं दे पाई थी। डाइनिंग टेबल पर सब खाना खा रहे होते है और कार्तिक करण लक्ष्मी का इंतजार करते है क्योंकि दोनों को पता नहीं होता है कि अचानक से कहां गई है वो ? लक्ष्मी रेडी होकर आती है और करण कार्तिक की नजर उस पर टीक जाती है। दादी करण को देखकर खुश हो जाती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, घर में सौम्या बुरी तरह फिसल जाती है। जिसके बाद सौम्या को हॉस्पिटल लेकर जा जाया जाता है और अदित सबसे पूछता है समान कौन रखा था ? किसने किया है ये ? वही दूसरी तरफ लक्ष्मी के साथ व्योम छेड़खानी करता है। जिस पर लक्ष्मी हमला कर देती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

 

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें