संपूर्णा 13th नवंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी को आकाश के बारे में पता चलता है। वही नैना को बचाने के लिए मिट्टी अपनी जान की बाजी लगा देती है।
क्या कुछ होगा खास
एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां वो सत्येंद्र पर गुस्सा करती है कि, वो पूरी रात ऐसे क्यों बैठा हुआ था ? सत्येंद्र कहता है मिट्टी को देखना उसकी जिम्मेदारी थी। इसलिए वो पूरी रात यही बैठा था।
आकाश और पृथ्वी की बहस
आकाश पृथ्वी को मिलने के लिए कहता है। क्योंकि नैना सिंह के बारे में उसे कुछ बात करनी है। पृथ्वी इस चीज के लिए मना करता है जहां आकाश उसे ब्लैकमेल करता है और कहता है उसे करना होगा नहीं तो उसकी नौकरी भी खतरे में है। सत्येंद्र का शुक्रिया मिट्टी धन्यवाद करती हैं क्योंकि जिंदगी ने वापस उसे मिलवाया है। सत्येंद्र बताता है आकाश ने उस पर केस किया है अपने बच्चे को चुराने के खिलाफ और सत्येंद्र को सस्पेंड। इस वजह से काफी हैरान रहती है। तभी वहां सत्येंद्र को फोन आता है और उसे पता चलता है नैना होश में आ रही है। ये बात सुनकर मिट्टी खुश होती है और वो सत्येंद्र से कहती है वो इस बार नैना से माफी मांगेगी। सत्येंद्र का जिस तरह से मिट्टी हाथ पकड़ी रहती है। दोनों के बीच रोमांटिक सीन देखने को मिलता है।
सत्येंद्र बना डॉक्टर
पृथ्वी से मिलकर नैना को मारने का प्लान आकाश बनाता है लेकिन, पृथ्वी इस काम के लिए मना करता है। पृथ्वी को आकाश धमकी देता है कि, अग्र उसने ये नहीं किया तो, उसके मार्कशीट और वोटिंग से उसके पापा का बहुत नुकसान हो जाएगा। जिसकी वजह से, पृथ्वी हॉस्पिटल में बता करता है और नैना को बचाने के लिए सत्येंद्र और मिट्टी दोनों निकल जाते है। वही दूसरी तरफ आकाश को रास्ता भटकाने के लिए पुलिस उसे गलत रास्ता बता देती है। जिसकी वजह से आकाश वहां लेट से पहुंचता है। डॉक्टर बनकर सत्येंद्र हॉस्पिटल में आता है। जहां मिट्टी नैना से मिलने के लिए अंदर चली जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, आकाश नैना सिंह को मारने के लिए हॉस्पिटल में जाता हम जहां वो मारने की कोशिश करता है। वही दूसरी तरफ नैना के जगह वहां मिट्टी होती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

