26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

मन अतिसुंदर 12th November 2025 रिटन अपडेट: राध्या के ऊपर लगा आरोप


मन अतिसुंदर 12th November 2025 रिटन अपडेट on tellyboosters.com

प्रीकैप: राध्या ने बोतल को देखा जिसे देखकर उसको लगा कि उसने कुछ समय पहले कोई दूसरी बोतल देखी थी।

मन अतिसुंदर का बुधवार एपिसोड राध्या से शुरू होता है जहा वह एक बोतल की तरह देखती है और उसे शक होता है। उसे शक को भूलकर वह अपने हाथों में दस्ताने पहनकर एक चमच के सहारे लड्डू पर कोटिंग करती है।

मित्तल हाउस में सभी लड्डूओं को लाया जाता है जहा घर के बड़े घर की बहुओं की तारीफ करते उन्हें अन्नपूर्णा कहते हैं। प्रथम राध्या का बनाया हुआ लड्डू चखने जाते है क्योंकि पहली बार उसने यह बनाया होता है, किन्तु उसी समय निहारिका आकर उसे रोक देती है।

निहारी पूरे परिवार से कहती है कि उसने बड़ी मुश्किल से फॉरेन डेलिगेट्स को मनाया है कि वे इस मिठाई बिज़नेस में इन्वेस्ट करें और आप सभी इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे।

सभी बड़े खुशी के साथ अपने दफ्तर में मिठाइयों की सजावट करते हैं। उसी समय फॉरेन डेलिगेट्स वहां पहुंचते हैं और उन्हें देखकर सभी उनका स्वागत करते हैं।

उन्हें बड़े आदर व सम्मान के साथ बैठाया जाता है और उनके सामने मिठाईयां प्रस्तुत की जाती हैं। वे बड़े ख़ुशी से उनका सेवन करते हैं, किन्तु उन्हें चखते ही उनके मुंह से खून आते लगता है।

उनकी दयनीय अवस्था देखकर मित्तल परिवार घबरा जाता है। प्रथम की दादी सभी इल्ज़ाम राध्या पर डाल देती है यह कहते हए कि मिठाईयों की सजावट की ज़िम्मेदारी राध्या की थी।

निहारिका पूरे मित्तल परिवार पर अपना आक्रोश निकालती है। सभी फॉरेन डेलिगेट्स वहां से चले जाते हैं अपना इलाज करवाने हेतु। वहीं, ज्योति कहती है कि इसमें राध्या की कोई गलती नहीं है उसने किसी को बोतल बदलते हुए देखा था।

यह सुनते ही निहारिका डर जाती है क्योंकि उसने ही चीनी की जगह काँच का बुरादा मिलाया था। ज्योति उस शक्श का नाम लेने काटी ही है कि फॉरेन डेलिगेट्स वापस आ जाते हैं।

उसी समय दफ्तर में आग लग जाती है और राध्या पानी की बोतल के बजाय शराब की बोतल बदल देती है। एक पुरूष फॉरेनर उस आग को बुझाने के लिए उस शराब की बोतल उठाकर उसे डालता है किन्तु वह आग और भड़क जाती है।

उस आग को देखकर राध्या उनसे विनती करती है कि जिस तरह से उनसे गलती हुई उसी तरह से मुझसे भी गलती हई। राध्या उनसे एक अवसर और देने की विनती करती है। तभी निहारिका उसे चले जाने को कहती है और दादी उसे जाने के लिए बाधित करती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें