30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

मंगल लक्ष्मी 12th नवंबर रिटेन अपडेट : ईशाना ने पहुंचाया खुद को चोट ? लक्ष्मी ने बचाई कार्तिक की जान

मंगल लक्ष्मी 12th नवंबर रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

स्टार प्लस के सीरियल मंगल लक्ष्मी की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। मंगल वापस अपने बच्चों के साथ मसूरी जाने का फैसला करती है।

क्या कुछ होगा खास ?

एपिसोड की शुरुआत मंगल से होती है। जहां मंगल और अम्मा में बहस हो जाती है। ईशाना कहती है वो मंगल की सगी बेटी नहीं हैं। इसलिए अब घर में कोई भी उसका साइड नहीं ले रहा है। जिसके बाद मंगल उसे समझाती है और कुसुम ये सब में ईशाना की गलती बताती है और नील को डांटने से मना करती है। बच्चों में भेदभाव करने के लिए मंगल कुसुम को मना करती है। लेकिन वो कहती ह भेदभाव वो नहीं अम्मा कर रही है।

सौम्य की चाल

घर में दोनों की बहस को सौम्या देखती है और नील अपनी दादी का साथ देता है। नील घर में सबके सामने अच्छा बनने की कोशिश करता है। जिसकी वजह से नील अपनी दादी का दिल जीत लेता है। वही दूसरी तरफ ये सब देखकर आदित भी मंगल को ही गलत कहता है और सौम्या पेट दर्द का झूठा नाटक करती है। जिसे वो आदित की टेंशन ले सकें। घर में जो भी कुछ हुआ होता है, सौम्या आदित को बता देती है। इसके बाद सौम्या को वो आराम करने को कहता है, वही तुरंत मंगल वहां आती है और आदित से कहती है उसे बात करनी है। जहां वो मसूरी जाने का फैसला करती है। आदित और कुसुम इस फैसले से मना करते है लेकिन मंगल कहती है वो अपने बच्चों के साथ जाएगी। सौम्या अगले दिन ईशाना के लिए गिफ्ट लेकर आती है। जहां, वो मसूरी बात कहती है और कहती है, उसके पीछे से नील यहां उसकी जगह लेगा। ये बात करने के लिए ईशाना मंगल के पास जाती है और मंगल कहती है पैकिंग करने के लिए उसे जाना ही है। इस बीच जानबूझ कर ईशाना अपने पैर पर सूटकेस गिरा देती है और डॉक्टर उसे चलने के लिए मना करते है। ईशाना की ये चाल सौम्या को पसंद नहीं आती है। नील अपने दोस्तों को होटल में पार्टी करने के लिए कहता है वो भी 5 स्टार में। जहां उसके दोस्त पैसा लाने के लिए कहते है। कुसुम के गहने लेकर सोनार आता है और मंगल को देता है। मंगल उसे संभाल कर रख देती है और नील की उसकी पर नजर जाती है।

लक्ष्मी और करण की बहस

करण अपने दोस्त की पार्टी में जाने के लिए मना करता है। लेकिन उसे पता चलता है कि कार्तिक भी वहां आ रहा है। जिसके लिए वो तैयार हो जाता है। लक्ष्मी जाने से मना करती है लेकिन लक्ष्मी को वो खुद लिपस्टिक लगा देता है और उसे तैयार होने के लिए कहता है। ऐसे में दादी वहां आती है और रिश्ते को लेकर लक्ष्मी को समझाती है जिसके बाद वो तैयार हो जाती है जाने के लिए। दूसरी तरफ कार्तिक को स्मूदी बनाकर करण की मां देती है लेकिन इसमें वो पिनट बटर मिला देती है। जिसे वो कार्तिक को देती है। लक्ष्मी कमरे से बाहर आती है और कार्तिक बरखा से टक्करा जाती है। अचानक कार्तिक की तबियत खराब हो जाती है और करण के दोस्त उसे लेने के लिए घर आते है। जहां सभी देखते है, कि कार्तिक के लिए लक्ष्मी कितना परेशान हो रही है। करण को लक्ष्मी एलर्जी वाली दवाई देती है। जिसे, वो ठीक हो जाता है और दादी लक्ष्मी की तारीफ करती है।

करण ने किया लक्ष्मी को परेशान

दादी पूछती है ये दवा हमेशा अपने पास रखती है ? लेकिन, लक्ष्मी झूठ कहती है और कहती है वो हमेशा रखती है अपने पास क्योंकि उसे भी प्रॉब्लम है। करण अपने दोस्तों को वहां से जाने लिए मना करता है और घर में सबसे प्यार भरी बातें करके लक्ष्मी को वो अंदर लेकर जाता है। जहां वो लक्ष्मी को बांधने की कोशिश करता है। वही बरखा और उसकी मां पूछती है नौकर से कि स्मूदी किसने बनाया था ? नौकर कह देते है लक्ष्मी ने बनाया था ? लक्ष्मी करण को धक्का दे देती है और कहती है वो कभी भी ये सब सह कर नहीं लेगी। ना ही वो उसकी पत्नी है। करण को इस बात का गुस्सा आ जाता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, कुसुम के गहने चोरी हो जाते है घर से। जिसके बाद मंगल को नील के जींस से बिल मिलता है और घरवालों के सामने मंगल कहती है नील ने चोरी किया है। वही कार्तिक की जान बचाने के लिए लक्ष्मी पर कार्तिक चिल्लाता है और पूछता है क्यों बचाया है उसने जान? दोनों की बातचीत करण सुन लेता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिएtellybooster के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें