30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

संपूर्णा 11th नवंबर 2025 रिटन अपडेट: आकाश ने उठाया अपनी मां पर हाथ ?

संपूर्णा 11th नवंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellybooster.com

स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां सत्येंद्र मिट्टी को अपनी दिल की बात बता देता है।

क्या कुछ होगा खास

एपिसोड की शुरुआत आकाश और कुलजीत से होती है। जहां कुलजीत कहती है, कि उसने एक बेटी को बचाया है। वही दूसरी तरफ, आकाश को ये बात सुनकर गुस्सा आ जाता है और अपनी मां से कहता है उसने अपने बेटे को धोखा दिया है। लेकिन कुलजीत आकाश को कहती है, सही का साथ दिया है। ये बात सुनकर आकाश अपनी मां पर हाथ उठाने की कोशिश करता है। लेकिन स्मिता ने जिस तरह से आकाश का हाथ पकड़ हुआ होता है। वो, हाथ नहीं उठा पाता है।

कुलजीत ने मारा आकाश को थप्पड़

मिट्टी सत्येंद्र पर गुस्सा करती है कि किसी भी तरह सत्येंद्र को अपनी जान खतरे में नहीं डालनी चाहिए। सत्येंद्र कहता है ये उसका फर्ज है और अपना फर्ज निभाने के लिए वो पीछे नहीं हट सकता है। कुलजीत आकाश का ये रवैया देखकर उसे थप्पड़ मार देती है और कहती है उसे बहुत घमंड था अपने बेटो पर लेकिन नहीं। आज उसका घमंड टूट गया हुआ है। जिस तरह भी उसने ये काम किया है। ये काम सही नहीं है दोनों के बीच रोहित आने की कोशिश करता है लेकिन मां उसे भी दूर रहने के लिए कहती है। दूसरी तरफ, सत्येंद्र के मुंह से खून निकल रहा होता है और मिट्टी उस पर दवा लगाने की कोशिश करती है। दोनों के बीच इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है।

मिट्टी का नया सफर

आकाश नशे की हालत में नैना सुहाना और मिट्टी को याद करता है। जहां वो कहता है, मिट्टी को उसने भगवान मना लेकिन क्या किया उसने ? नैना सिंह जैसा उसका भी हालत हो जाता। कुलजीत के पास आकाश के पापा आते है। जहां आकाश को लेकर दोनों बहुत परेशान हो जाते है कि किस तरह उनके बेटे ने नाम उनका खराब कर दिया है। मिट्टी सत्येंद्र से पूछती है वो क्यों इतना परेशान हो रहा है ? क्या लगती है मिट्टी उसकी ? सत्येंद्र मिट्टी से कहता है, वो पसंद करता है, मिट्टी को। जहां मिट्टी इस बात का कोई भी जवाब नहीं देती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि,  मिट्टी के घर पर कोई अंजान शख्स दरवाजा खटखटाता है। जिसके बाद, मिट्टी को लगता है आकाश आया हुआ होगा। इसलिए वो दरवाजा नहीं खोलती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें