26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

कहानी पहले प्यार की : नेहा की बात पर हुआ संजू को भरोसा ? अजय का सच आया सामने

कहानी पहले प्यार की On Tellybooster .com

दंगल टीवी के शो कहानी पहली प्यार की में इन दिनों बेहद ही दिलचस्प मोड़ आता नज़र आ रहा है। जहां, नेहा सारी सच्चाई संजू को बता देती है।

क्या कुछ होगा खास ?

एपिसोड की शुरुआत संजू और नेहा से होती है। जहां संजू नेहा को सच बताने के लिए कहता है क्योंकि, उसका सच जानना जरूरी है। वही नेहा वादा मांगती है कि वो अगर बताएगी तो संजू गुस्सा नहीं करेगा। ऐसे में नेहा संजू को बता देती है कि अजय नाटक कर रहा है बीमार होने का। वही संजू इस बात का विश्वास कर लेता है और नेहा सारी कहानी उसे बता देती है। जिसके बाद दोनों अजय का सच सामने लाने की कोशिश करते हैं।

अजय का सच आया सबके सामने ?

घर में धुआं होने के कारण संजू की मां नेहा और संजू को लेकर बुरा भला कहती है और कहती है, ये सब के चक्कर में दोनों को पूरा परिवार बुरा भला कहता है। वही घर में आते ही, संजू और नेहा अजय से बात करते है और उसका नाटक बंद करने के लिए कहते है। जिसमें अजय नाटक बंद नहीं करता है और संजू गुस्से में पेन की नोक हाथ ने चुभो देता है और तभी वहां, संजू की मां आती है और नेहा को थप्पड़ मारने की कोशिश करती है। लेकिन संजू हाथ रोक लेता है। जिसके बाद संजू घरवालों को सच बताता है। लेकिन, संजू की बात कोई सुनता नहीं है और मां उसे थप्पड़ मार देती है। अगले दिन संजू घर में सबके सामने ही नेहा से शादी की बात करता है करता है और कहता है। आज शादी होगी मेरी और नेहा की। मां ये सब नाटक बंद करने के लिए कहती है। लेकिन, संजू सुनता नहीं है और वो नेहा की मांग जैसे ही भरने जाता है अजय ये नाटक बंद करने को कहता है। नेहा और संजू उसे बुरा भला सुनाते है कि आखिरकार क्यों उसने किया? अजय धीरे – धीरे चलकर संजू के हाथ से सिंदूर गिरा देता है और फिर जमीन पर गिर जाता है।

अजय की बिगड़ी तबियत ?

अजय को देखने के लिए डॉक्टर आते है और वो भी झूठ कहते है कि कुछ देर के लिए बॉडी एक्टिव होती है। जिसके बाद पूरा बॉडी पैरालाइज हो जाता है। संजू नेहा को टेंशन लेने से मना करता है और कहता है किसी भी तरह वो सच का पता ही लेगा और उसे टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अजय को सब आराम करने के लिए कहते है। वही अजय नेहा को लेकर परेशान होता है कि क्या अचानक से संजू उसे परेशान कर रहा है ? संजू अजय को टेंशन लेने से मना करता है और कहता है, नेहा उसके साथ है नेहा के लिए चिंता मत करो। वही दूसरी तरफ संजू घर में दूसरे डॉक्टर को बुलाता है और कहता है वो बिकाऊ नहीं है। ये डॉक्टर अभी अजय की बीमारी का पता लगा देंगे।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें