30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

झनक सीरियल 7 नवंबर 2025 रिटेन अपडेट : ऋषि की बढ़ी मुसीबतें, सांझबाती लौटी घर

Jhanak 7th November 2025 Written Update On Tellybooster.com

स्टार प्लस के सीरियल झनक की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। सांझबाती को घर में देख सभी होते है बहुत खुश। जिसके बाद अदिति और ऋषि की होती है झनक को लेकर बहस।

क्या कुछ है खास ?

एपिसोड की शुरुआत सांझबाती दी से होती है। जहां ऋषि घर में सबको सरप्राइज देने के लिए बाहर सबको बुलाता है। जिसके बाद, सभी लोग बाहर आते है और ऋषि से पूछते है क्या हुआ है अचानक ? जिसके बाद, सांझबाती को सब देखते हैं सभी बहुत खुश होते है। सांझबाती को देखकर सबकी आँखें में आंसू आ जाते है। जिसके बाद सब सांझबाती से उसकी जिंदगी की बारे में पूछते है। जहां बात उनके पति की निकलती है। रिद्धिमन की वही सभी उदास हो जाते है और सांझबाती दी कहती है, जब की जाना चाहता है तो उसे बिना मतबल का नहीं रोकना चाहिए।

सांझबाती हुई इमोशनल

सांझबाती सभी से घर में मिलती है। जहां वो अदिति से भी बात करती है और ऋषि उसे बताता है उसके लिए दीदी क्या है ? मां भाभी से कभी भी ऋषि ने उन्हें कम नहीं माना है। बातों ही बातों दादा भाई दीदी से पूछते है उसने क्यों छोड़ दिया गाना गाना ? दीदी बताती है कि पूरी तरह नहीं लेकिन कोई कोई स्टेज पर ही वो गाती है। जिसके बाद अदिति रिद्धिमान को याद करती है और सब इमोशनल हो जाते है। अदिति इस बीच ही कहती है इस घर के लड़कों की आदत है धोखा देना। दीदी से खाना पूछा जाता है कि वो क्या खाएगी ? लेकिन ऋषि और अदिति के रिश्ते वो समझ जाती है। कोई भी उस वक्त जवाब नहीं देता है लेकिन, ऋषि अपने कमरे में जाते ही अदिति से इस बात का जवाब मांगता है जहां ऋषि और अदिति में बहस शुरू हो जाती है झनक को लेकर।

झनक की स्पीच

अदिति ऋषि से सीधा – सीधा जवाब मांगती है कि, क्या ऋषि उसे प्यार करता है कि नहीं ? इस बात का जवाब ऋषि बहुत लेट से देता है और झनक को याद करता है। अदिति उसे जवाब देने से मना करती है और कहती है कोई जरूरत नहीं है। ऋषि अदिति का नाम लेता है लेकिन झनक को लेकर बहस दोनों की शुरू होती है। वही झनक के कॉलेज में डिबेट होता है और नारी पर डिबेट करने के लिए कहा जाता है। एक – एककर सब जवाब देते है। लेकिन एक स्टूडेंट औरत को लेकर भली बुरी बातें कहता है। जिसके बाद झनक का नंबर आता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, झनक को मिष्टी और उसके दोस्त डांस में पार्ट लेने से मना करते है और ये बात झनक को समझ आ जाता है। झनक कहती है कौन कितना अच्छा है ये बात का फैसला जज को करने दीजिए।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें