Anupama 7th November 2025 Written Update On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा अब गौतम का सच माही के सामने लेकर आना चाहती है। जिसे लेकर वो हो गई है काफी परेशान।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत माही से होती है। जहां माही घरवालों पर इल्जाम लगाती है कि कोई भी उसकी खुशी में खुश नहीं होता है। हर बार की ना कोई कलेश होता ही है। ऐसे में, गौतम माही को शांत करवाता है और वो शांत हो जाती है। जिसके बाद बा और अनुपमा दोनों ही माही को डांट लगाती है कि, हर बार इसका यही है, ब्लैकमैल करते रहने का। माही को अलग गौतम लेकर जाता है। जहां वो उसे शांत करवाता है। वही, अनुपमा अंश को कहती है कि, पराग जैसी गलती वो भी कर रहा है।
अंश को दी गौतम ने धमकी
अंश बताता है वो अब दिन रात बच्चा छीनने की धमकी देता है। अनुपमा कहती है ये सच अभी हम दोनों के अलावा कोई नहीं देख रहा है। अंश प्रोजेक्ट में ज्यादा काम कर चुका है जिसके बाद वो यहां से जाना नहीं चाहता है। ऐसे में, पराग कहता है जो हुआ यहां ये सब होना नहीं चाहिए था। अगली बार आप आए तो मेहमान बनाकर आएगा। वसुंधरा अंश को लेकर कहती है , प्रेम को वो लोग ने संभाला था। उसका ही कर्ज अब अंश उतार देगा। वही, गौतम को भी अनुपमा ये बात समझाने को कहती है। गौतम से अंश माफी मांगता है सबके कहने पर ये बात अनुपमा को सही नहीं लगती है। सभी वहां से चले जाते है। जिसके बाद, अंश अपने कमरे में अपना गुस्सा निकालता है और कहता है प्रार्थना को कि वो भी सबसे पहले उसे ही अपना बच्चा देगी। जिसे लेकर और भी ज्यादा अंश और प्रार्थना के रिश्ते में दरार आ जाती है।
पाखी ने मांगी मदद
अनुपमा सपने में देखती है कि, गौतम का वो सच माही के सामने लेकर आ जाती है। जहां दोनों ही गौतम को थप्पड़ मारते है लेकिन, ये सपना होने कारण अनुपमा समझती है कि काश ये सच हो जाए। वही दूसरी तरफ सुबह – सुबह बा कोठारी पर गुस्सा करती है और उस परिवार से रिश्ता ना रखने की बात करती है। इशानी अपने कमरे में अंधेरे में बंद रहती है। पाखी उसे देखकर उसे बात करने आती है लेकिन, इशानी उसे कमरे से बाहर चले जाने को कहती है। अनुपमा पाखी को परेशान देखती है जिसके बाद पाखी अनुपमा से इशानी के लिए मदद मांगती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

