Advocate Aarti Anjali Aswathi 6th November 2025 Written Update On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल आरती अंजली अवस्थी में आ गया है बड़ा ही दिलचस्प मोड़ जहां हमें देखने को मिलने वाला है कि, जहां देखने मिलने वाला है कि, महक को अंजलि उसके घर भेज देती है। वही पदमा का पता भी अंजलि को लग जाता है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
आज के एपीसोड की शुरुआत अंजलि और महक से होती है। जहां घरवाले महक को उसके घर जाने के लिए कहते है क्योंकि, ये अब उनका घर नहीं है। इस बात के लिए अंजलि उसे रोकती है और कहती है युवराज गलत है तो अंजलि नहीं जाने वाली है। ऐसे में अंजलि महक का साथ देती है और कहती है क्या कुछ है शुरू से बताने के लिए।
अंजलि का विश्वास
अंजलि को महक सब कुछ बता देती है। किस तरह से युवराज ने पदमा किडनैप करवाया है। अंजलि उसे नंबर दिखाने के लिए कहती है लेकिन साधिका उसे फोन ले लेती है और कहती है महक कुछ भी सबूत नहीं देगी। अंजलि तब तक नंबर पूरा देख ली होती है। गौरव और निवेदिता भी उसे रोकने की कोशिश करते है। जहां वैभव गौरव को धक्का दे देता है और अंजलि उन्हें बचाती है। चंद्रभान ठाकुर वहां आता है अपने आदमियों को लेकर। जहां महक को वो कहता है वो घर अब उसका है। उसे किसी भी हालत में वहां जाना होगा। अंजलि के कहने पर महक वहां से चली जाती है। सब अपने – अपने कमरे में चले जाते है और गौरव समझ जाता है अंजलि ने नंबर देख लिया हुआ है। तो, वही गौरव सभी को सजा देने की बात करता है। अंजली कहती है जिस – जिस ने उसे परेशान और पदमा की किडनैपिंग की है सबको वो सजा देगी। अंजलि पंकज को फोन कर नंबर देती है और उसे ट्रेस करने के लिए कहती है। वही वेद आती है अंजलि के कमरे में आरती है और खुद के लिए बात करने।
कली की चाल
वेद को अंजलि उसके कमरे से जाने लिए कहती है वही आरती कहती है मां से बात करने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि वो कुछ भी नहीं सुनेगी। आरती को अंजलि भला बुरा कहती है क्योंकि कभी पदमा ने उसे पाला हुआ है। लेकिन आज उस पदमा लिए आरती कुछ नहीं कर रही है। आरती और वेद के लिए वो कहती है शादी वो किसी भी हालत में नहीं होने देगी चाहे कुछ भी हो जाए। वेद अंजलि को वादा करता है कि वो आरती से शादी करके रहेगा। पंकज नंबर को कुसुमगंज का बताता है और अंजलि को अलर्ट रहने को कहता है। पंकज को लगता है अंजलि की जान पर भी खतरा है। अंजलि पंकज को कहती है कुछ भी हो जाए वो अब पीछे नहीं हटने वाली है। कली पदमा से मिलने आती है और पदमा उसे भला बुरा कहती है लेकिन कली को ये सब बातों का बुरा नहीं लगता है क्योंकि उसने युवराज से पदमा के बदले वेद को मांगा हुआ है। कली इस बीच ही अंजलि को ब्लैकमेल करती है और अंजलि से उसका हक मांगती है। अंजलि उसे पदमा के बारे में सारी बातें बता देती है और कहती है। जिसे सुनकर पदमा भी हैरान हो जाती है। अगली सुबह साधिका गणेश अवस्थी को फोन करती है आरती और वेद की शादी के लिए और गणेश भी राघव की बात मानता है शादी करवाने के लिए क्योंकि अंजलि तो ऐसा होने नहीं देगी। नानू कहते है अगले हफ्ते ठीक है। वो करवा सकते है शादी और आरती को भी चिंता करने से मना करते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, आरती और वेद महादेव की मंदिर में शादी करने के लिए जाते है। जैसे ही वेद आरती की मांग भरता है तब तक वहां अंजलि आ जाती है और उसे गिरफ्तार करने की धमकी देती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

