30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

Dhaakad Beera 5th November 2025 Written Update: सम्राट और किशमिश का प्लान हुआ फेल! गोपी हुई गायब

Dhaakad Beera 5th November 2025 Written Update On Tellybooster.com

कलर्स के सीरियल धाकड़ बीरा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां सम्राट और किशमिश दोनों गोपी की मदद करने की कोशिश करते है।

क्या होगा खास ?

एपिसोड की शुरुआत दुष्यंत और किशमिश से होती है। जहां दुष्यंत के बाल किशमिश को चाहिए होते है। ऐसे में किशमिश दुष्यंत के सर की चंपी करती है और उसके सर से बाल लेती है। किशमिश से दुष्यंत कहता है उसे बिल्कुल पसंद नहीं है कि, कोई भी उसे झूठ बोले खासकर किशमिश। किशमिश कुछ भी नहीं कहती है और उसे आराम करने को कहती है।

गोपी की जान आई खतरे में

किशमिश बाहर जाकर सम्राट को बाल के सैंपल देती है और ये चीज दुष्यंत फुटेज में देख लेता है। जिसके बाद वो वहां आता है लेकिन सम्राट निकल गया होता है। ऊपर आकर दुष्यंत सम्राट का लॉकेट किशमिश को दिखाता है और पूछता है वो क्यों आया था ? किशमिश उसे झूठ कहती है और कहती है वो नहीं आए थे यहां उसे कोई गलत फहमी हुई होगी। इतने में किशमिश को दुष्यंत फूटेज दिखाता है और एक कमरे में लेकर जाता है। जहां गर्मी की वजह से किसी भी इंसान की मौत हो सकती है। दुष्यंत उसे सच बताने को कहता है लेकिन, किशमिश उसे उसकी पत्नी की मौत का सच बताने को कहती है और वहां से चली जाती है। सम्राट और जूही दोनों एकसाथ होते हैं। जहां करिश्मा मशाल लेकर आती है और कहती है आज वो पूरी क्लीनिक को जला देगी। सम्राट उसे कहता है दोनों यहां इसलिए है क्योंकि उसकी चाची का सच उसे जानना है।

किशमिश के सामने आया गोपी का सच

गोपी के कमरे में किशमिश आती है और उस दिन के सच के बारे में बात करती है। जहां गोपी को किशमिश डरने से मना करती है और कहती है, उसे कुछ नहीं होगा जब तक वो उसके साथ है। लेकिन ऐसा नहीं होता है। गोपी के कमरे में धुआं अचानक से होता है और कोई शख्स गोपी को लेकर चला जाता है और किशमिश बेहोश हो जाती है। अगली सुबह किशमिश को गोपी की बात याद आती है और गोपी पूरे घर में कही नहीं रहती है। जिसके बाद ये बात किशमिश सम्राट को बताती है और वो पुलिस को लेकर आता है दुष्यंत पर इल्जाम लगाता है। लेकिन गोपी तभी वहां चाय नाश्ता लेकर आ जाती है और सम्राट सबके सामने झूठा साबित हो जाता है। गोपी के हाथों में चोट लगी होती है। जिसके बाद गोपी उसे कहती है उसे सच नहीं बताना है वो एक नौकरानी है और नौकरानी जैसे उसे रहने दीजिए। कुछ ही देर बाद दुष्यंत से मिलने करिश्मा आती है और सम्राट को सच बताने के लिए कहती है। लेकिन, दादी मना करती है और कहती है करिश्मा ने ही अपने रिश्ते को संभाला नहीं है। इस बात से नाराज करिश्मा वहां से चली जाती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, गोपी घायल हो जाती है। जिसके लिए सम्राट उसे अस्पताल में लेकर जाता है। है दुष्यंत किशमिश को धमकी देता है कि उसका भाई लेकर गया है गोपी को और अब सम्राट की जान खतरे में है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें