30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

Anupama 5th November 2025 Written Update : राही और प्रेम में हुई बहस, परी ने मांगी वसुंधरा से माफी

Anupama 5th November 2025 Written UpdateOn Tellybooster.com

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, राही और प्रेम के बीच छिड़ चुकी है नई जंग।

क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?

एपिसोड की शुरुआत अनुपमा और उसके घरवालों से होती है। जहां माही और गौतम का शगुन लेकर वसुंधरा उसके घर आती है। अनुपमा को गौतम कार्ड देता है और आने के लिए जरूर कहता है। इस बीच ही, वसुंधरा के पैरों में परी गिर जाती है और उसे माफी मांगती है कि जो भी उसने किया है उसे गलती का एहसास हो गया है। दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी। परी को अनुपमा समझाती है और उसके पैरों से उठाती है। जिसके बाद माही परी को उसकी खुशीयों के बीच आने से मना करती है और कहती बा ने जो किया है सही किया है। अनुपमा वसुंधरा को कहती है, इसकी आदत है परायों को घर में जगह देना और अपनों को निचा दिखाना।

माही और प्रेम की बहस

जाते – जाते अनुपमा को गौतम कहता है वो माही को खुश रखेगा। कभी जो हाथ बुरी तरह पीटते थे। वही आज, कन्यादान करेंगे। अनुपमा का मन मानने को तैयार नहीं होता है कि, गौतम सुधर गया है। इस बीच प्रेम के साथ इन्वेस्टमेंट में फ्रॉड हुआ होता है। जिसकी वजह से वो परेशान होता है। राही, प्रेम को घर की कहानी बताती है और दोनों के बीच बहस हो जाती है। प्रेम भी इस बीच गौतम का साथ देता है। क्योंकि उसकी वजह से प्रॉफिट तो हो रहे है बिजनेस में ? प्रेम की बार – बार मैसेज आ रहे होते है। राही कहती है वो जो कर रही है। दिख रहा है ? प्रेम खुद क्या कर रहा है ? अनुपमा माही को लेकर परेशान होती है। तो वही राही आती है परी से मिलने के लिए और वो वादा करती है कि, राजा और परी को वो एक कर देगी। अनुपमा राही से मिलती है और राही अपनी मां को परेशानी बताती है। जिसे अनुपमा कहती है प्रेम परेशान है काम की वजह से। काम ठीक होगा तो अब ठीक हो जाएगा। राही अनुपमा को बताती है ऐसा लगता है कि प्रेम उसे कुछ छिपा रहा है। अनुपमा राही को समझाती है कि, प्रेम बहुत प्यार करता है उसे। ऐसा कुछ नहीं होगा। अनुपमा को तभी AK कंपनी से फोन आता है मीटिंग के लिए।

प्रार्थना और अंश की बहस

माही अपने लिए कपड़े देख रही होती है। जहां वो मां और प्रार्थना की मदद लेती है। लेकिन मां नाराज रहती है और प्रार्थना ऐसा ना करने के लिए मना करती है। ख्याति इल्ज़ाम लगाती है कि, वो उसकी बेटी अब नहीं है। ये सिर्फ एक नाटक है। ख्याति वहां से चली जाती है और माही प्रार्थना के बच्चे को लेकर कहती है। वो बहुत लक्की है उसे दो, मां मिलेगी। प्रार्थना साफा इंकार कर देती है और कहती है इस पर उसका कोई हक नहीं है। अंश इस बात पर माही को कहता है दूर रहने के लिए। इस बीच ही गौतम वहां आता है और माही की साइड लेता है। जहां अंश और प्रार्थना उसे जवाब देना जरूरी नहीं समझते हैं और बच्चे को लेकर दोनों में बहस हो जाती है। अंश और प्रार्थना बाहर आते है। जिसके बाद, अंश का गुस्सा प्रार्थना पर उतर जाता है। वही अनुपमा माही के लिए चुनरी बना रही होती है और बा अनुपमा से कहती है इस घर से शादी में कोई नहीं जाएगा। क्योंकि, उनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं है। लेकिन अनुपमा कहती है माही उसकी बेटी है जाना होगा किसी भी हालत में।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें