Anupama 4th November 2025 Written Update On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, प्रेम और राही में हो चुकी है बहस। तो दूसरी तरफ, अनुपमा हो रही है परेशान।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा के घरवालों से होता है। जहां अनुपमा को अब कुछ ना कुछ करने को कहते है अगर उसने कुछ नहीं किया तो अब टूट जाएगा। ऐसे में अनुपमा के पास ईशानी आती है और कहती है कुछ करना होगा नहीं तो परी का घर टूट जाएगा। सब एकसाथ वहां आते है और अनुपमा को समझाते है। तोशु माही को लेकर कहता है उसने अपनी चाल चल दी है। ताकि बिजनेस में हिस्सा भी मिल जाए और शादी भी हो जाए। अनुपमा को इस बात पर गुस्सा आ जाता है और वो कहती है वो कोई जादूगर नहीं है। माफी मांग कर आए है तो अभी थोड़ा मौका भी उन्हें देते है समझने का।
वसुंधरा का फैसला
राही घर में जो हुआ होता है उसकी वजह से परेशान होती है और वो ये सब चीज पर प्रेम को ध्यान देने के लिए कहती है। लेकिन प्रेम के पास काम होने की वजह से वो माही की गलती बताता है और कहता है डेली का है ये कितना कुछ करेगा वो ? प्रेम को मैसेज आता है और वो फोन लेकर बाहर जाता है तब तक राही कहती है। सबके लिए उसके पास टाइम है। बस उसके लिए नहीं है। प्रेम राही को कहता है वो शक कर रही है ? राही कहती है घर परिवार वो देख लेगी नहीं चाहिए उसे प्रेम का साथ। अनुपमा कान्हा जी के सामने प्रार्थना करती है। घर में सब कुछ ठीक करने का। लेकिन, इसमें भी अनुपमा को समझ नहीं आता है कैसे करे वो ये सब ? वसुंधरा पराग और अनिल दोनों को माही और गौतम के रिश्ते के लिए मना रही होती है। जिसके कारण, वसुंधरा कहती है अनिल को भी बिजनेस में उतनी परख नहीं है और पराग अकेले है। उसे साथ चाहिए होगा किसी का। गौतम की मदद लेने से पराग मना कर देता है और बा शादी की मुहूर्त की बात करती है। जिसमें, शादी की डेट परसो की निकलती है। ये सुनकर सभीआग हैरान हो जाते है।
माही और राही में हुई बहस
अनुपमा खाना बना रही होती है और ईशानी उसे पीछे से गले लगा लेती है। ईशानी अपने सिचुएशन के बारे में उसे बताती है और उसे समझ नहीं आता है कि वो इस सिचुएशन से कैसे डील करे ? वही दूसरी तरफ माही के कमरे में राही जाती है उसे समझाने के लिए। लेकिन माही उसे ही कहती है कि उसे डर है कही पूरा बिजनेस गौतम के नाम ना हो जाए। प्रेम का क्या है ? नॉर्मल होटल है उसका ? राही अपनी तरफ से पूरी कोशिश करती हैं लेकिन माही मानती नहीं है। गौतम वहां आता है फूल लेकर और ये देखकर राही वहां से चली जाती है। गौतम इमोशनल होने का नाटक करता है। जाए बीच वो कहता भी है। माही के लिए उसे कोई पसंद नहीं करता है लेकिन माही उसे समझाती है और कहती है समय के सतह सब ठीक हो जाएगा। अनुपमा ईशानी को कमरे में सुला देती है। जिसके बाद वो ईशानी का फोन देखती है। वरुण उसे मैसेज किया होता है। ऐसे में वो, वरुण उसके घर के बाहर पोस्टर लगाने की धमकी देता है और अनुपमा बाहर निकलती है। ईशानी की तस्वीर जब वो लगाता। तब तक आग फेंक कर वरुण का हाथ वो जला देती है। अनुपमा जमकर धुलाई करती है वरुण की ओर सब बाहर निकलते हैं। जहां ईशानी कहती है ये वही है जो ईशानी को ब्लैकमेल कर रहा था। अनुपमा तोशु को पुलिस में फोन करने को कहती है। वरुण उसे ऐसा करने से मना करता है लेकिन अनुपमा उसकी नहीं सुनती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

